छात्रों ने किया जिला का नाम रोशन
फुलपरास : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मैट्रिक परीक्षा परिणाम की घोषणा होने के बाद प्रखंड क्षेत्र के कई लड़का एवं लड़की ने जिले स्तर पर टॉप टेन में जगह बना कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है. जिला स्तर पर टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धनौजा निवासी […]
फुलपरास : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मैट्रिक परीक्षा परिणाम की घोषणा होने के बाद प्रखंड क्षेत्र के कई लड़का एवं लड़की ने जिले स्तर पर टॉप टेन में जगह बना कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित की है.
जिला स्तर पर टॉप टेन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धनौजा निवासी स्व. रामनाथ यादव का पुत्र राम सागर यादव ने 423 अंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. वहीं फुलपरास निवासी उमेश कुमार उमंग की पुत्री अर्चना कुमारी 418 अंक ला कर नाम रौशन की है.
सिसवा बरही निवासी दिनेश कुमार यादव की पुत्री निधी प्रिया 416 अंक प्राप्त की है सिसवा बरही निवासी रंजन कुमार यादव के पुत्र ऋषव कुमार 409 अंक एवं पुत्री निधी रंजन 381 अंक प्राप्त की है.
बहुअरवा निवासी बैद्यनाथ प्रसाद यादव के पुत्र रुपेश कुमार 402 रामनगर निवासी बीरेंद्र कुमार यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी 402 तेघरा निवासी रामाशंकर यादव की पुत्री ज्योति राज 400 अंक प्राप्त की है गेहुमा बैरिया निवासी अरुण कुमार यादव की पुत्री पूजा कुमारी ने 384 अंक प्राप्त कर क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिला का नाम रौशन किया है.