19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में भी एक्स-रे कराने में देना होगा नजराना!

मधुबनी : सदर अस्पताल में यदि आप को एक्स-रे कराना है तो यह सोचकर मत आइयेगा कि मुफ्त में मरीज का एक्स रे हो जायेगा. इन दिनों सदर अस्पताल में भी एक्स रे कराने के लिये शुल्क लग सकता है. दरअसल एक्स रे करने वाले तकनीशियन के द्वारा कथित तौर पर नाजायज तरीके से एक्स […]

मधुबनी : सदर अस्पताल में यदि आप को एक्स-रे कराना है तो यह सोचकर मत आइयेगा कि मुफ्त में मरीज का एक्स रे हो जायेगा. इन दिनों सदर अस्पताल में भी एक्स रे कराने के लिये शुल्क लग सकता है.
दरअसल एक्स रे करने वाले तकनीशियन के द्वारा कथित तौर पर नाजायज तरीके से एक्स रे कराने आ रहे मरीज से कथित तौर पर नाजायज रुपये पैसे वसूले जाने की बात सामने आई है. सोमवार को अस्पताल में अच्छी गांव के उत्तरी टोल निवासी कल्याणी झा ने अस्पताल के उपाधीक्षक के नाम दिये आवेदन में कहा है कि वह अपने बेटे के टूटे हुए हाथ का एक्स रे कराने 19 जून को सदर अस्पताल आई. फिर 20 जून को पुन: आयी.
दोनों दिन एक्सरे नहीं किया गया. एक्सरे कर रहे तकनीशियन ने नाजायज 30 रुपये की मांग की. सोमवार को जब नौ बजे सुबह में पुन: वह अस्पताल में एक्स रे कराने पहुंची तो उसके परची को काफी नीचे दवाकर रख दिया. इस बात को लेकर उसने सदर अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डा. एस सी राय व अस्पताल के प्रबंधक सुशील कुमार से शिकायत कर आवेदन भी दिया है.
हालांकि कल्याणी झा के इस आरोप पर उपाधीक्षक ने भी सच्चई की मुहर लगा दी है. प्रारंभिक जांच के दौरान मिले तथ्यों व लोगों से पूछ ताछ के आधार पर यह बात सामने आयी है कि तकनीशियन के द्वारा कथित तौर पर नाजायज तरीके से एक्स-रे करने के एवज में राशि ली जा रही है.
उपाधीक्षक ने दिये जांच के आदेश
सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डा. एस सी राय ने महिला के द्वारा दिये गये आवेदन की जांच के निर्देश अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कुमार को दिया. अस्पताल प्रबंधक श्री कुमार ने मौके पर ही जांच की प्रक्रिया को पूरा किया.
उन्होंने बताया कि महिला के द्वारा लगाये गये आरोप मे सच्चई है. उन्होंने बताया कि एक्स रे जांच के लिये आये अन्य मरीज व उनके परिजनों से भी पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि 20 से 30 रुपये की नाजायज वसूली एक्सरे कर रहे तकनीशियन द्वारा ली जाती है उन्होंने कहा कि आये दिन इस तरह की शिकायत आती रहती है पर सोमवार को एक महिला के लिखित आवेदन पर मामले के जांच की गई है. उन्होंने कहा कि वे अपनी जांच वरीय पदाधिकारी को देंगे.
क्या कहते हैं तकनीशियन
सदर अस्पताल के एक्स – रे वार्ड के तकनीशियन काशीनाथ सिंह ने बताया कि एक्स रे कारने के लिए मरीज की भीड़ रहती है. हर मरीज चाहता है कि उसे जल्दी हो जाए. इस कारण अनाप शनाप आरोप मढ़ देते है. मैंने किसी भी मरीज से नाजायज पैसे की मांग नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें