डकैती कांडों में शामिल अपराधी गिरफ्तार

झंझारपुर : दरभंगा व मधुबनी पुलिस की संयुक्त टीम ने फुलपरास थाना के बेलमोहन गांव निवासी मेघनाथ पासवान उर्फ मनीष कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. उस पर दरभंगा जिला के मनीगांछी सहित मधुबनी जिले के कई डकैती कांडों में संलिप्त होने का आरोप है. अपराधी फुलपरास थाना का स्थायी वारंटी भी है. दोनों जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:00 AM
झंझारपुर : दरभंगा व मधुबनी पुलिस की संयुक्त टीम ने फुलपरास थाना के बेलमोहन गांव निवासी मेघनाथ पासवान उर्फ मनीष कुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया. उस पर दरभंगा जिला के मनीगांछी सहित मधुबनी जिले के कई डकैती कांडों में संलिप्त होने का आरोप है. अपराधी फुलपरास थाना का स्थायी वारंटी भी है.
दोनों जिला की टीम ने समन्वय बनाकर बीती रात अड़रिया संग्राम व खोपा के समीप कुख्यात अपराधी को पकड़ा. डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि धराये गये अपराधी द्वारा दरभंगा जिला व मधुबनी जिला में दर्जनों डकैती को अंजाम देने में शामिल था. डीएसपी श्री रंजन ने बताया कि दरभंगा जिला के मनीगाछी थाना में दर्ज कांड संख्या 67/13 में मुख्य अभियुक्त है. इसके अलावे सकतपुर थाना के मामले का वांटेड है. डीएसपी श्री रंजन ने कहा कि सात लोगों को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा था, लेकिन पूछताछ के बाद सभी लोगों को छोड़ दिया गया.
हत्याकांड का आरोपित धराया
फुलपरास. अनुमंडल क्षेत्र के खुटौना थाना अंर्तगत एकडारा गांव मे चर्चित 22 वर्षीय भागेश्वर यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपित मटुकलाल साह को पुलिस ने सुपौल जिला के राघोपुर थाना के विद्यालय से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
खुटौना थाना के थाना अध्यक्ष रंजित कुमार ने बताया कि हत्या कांड के मुख्य आरोपित सुपौल जिला के सुदामानगर प्राथमिक विद्यालय रोघापुर में पंचायत शिक्षक के पद पर कार्य कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर विद्यालय से मंगलवार को राधेपुर की पुलिस के सहयोग से मटुकलाल साह को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को मुख्य अभियुक्त श्री साह को जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार पिछले माह मे 29 मई को एकडारा गांव में 22 वर्षीय युवक को पीट पीट कर हत्या करने के मामले मे मृतक के चाचा सुखदेव यादव के बयान के आधार खुटौना थाना मे 50/15 दर्ज किया गया. मृतक युवक की लाश बंशीलाल साह के घर से पुलिस ने बरामद किया था.
आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना को लेकर सड़क भी जाम कर प्रदर्शन किया था. घटना में डीएसपी कुंदन कुमार ने सभी लोगों को समझाया कि घटना के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. डीएसपी श्री कुमार ने बताया अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी भी किया जा रहा है और घटना की जांच भी कई बिंदुओं पर की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version