22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथी की मौत के बाद भड़के छात्र

मधुबनी : कोचिंग के बाद वापस रामनगर आवासीय विद्यालय आने के दौरान सप्ता में सड़क दुर्घटना में राधिकापुर निवासी राजकुमार सदाय का पुत्र सुमंत कुमार सदाय घायल हो गया था. बुधवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सुमंत के मौत की जानकारी रामनगर आवासीय विद्यालय के छात्रों को जैसे ही हुई […]

मधुबनी : कोचिंग के बाद वापस रामनगर आवासीय विद्यालय आने के दौरान सप्ता में सड़क दुर्घटना में राधिकापुर निवासी राजकुमार सदाय का पुत्र सुमंत कुमार सदाय घायल हो गया था. बुधवार की देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सुमंत के मौत की जानकारी रामनगर आवासीय विद्यालय के छात्रों को जैसे ही हुई छात्र आक्रोशित हो गये. छात्रों ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रामनगर-रहिका सड़क मार्ग को जाम कर धरना शुरू कर दिया. इसी दौरान घटना की जानकारी मुख्यालय स्थित आंबेडकर छात्रवास के छात्रों को हुई. इससे इस छात्रवास के छात्र भी रामनगर पहुंच आंदोलन में शरीक हो गये. वहां घंटों हो हंगामा किया गया.
विद्यालय छोड़ कर भागे शिक्षक
छात्र सुमंत कुमार सदाय की मौत की खबर सुनते ही रामनगर आवासीय विद्यालय के सभी कर्मचारी व शिक्षक अहले सुबह ही विद्यालय को छोड़कर भाग गये. छात्रों का कहना था कि यदि विद्यालय प्रशासन व कल्याण विभाग की ओर से सही समय पर निजी अस्पताल में सुमंत का इलाज कराया जाता तो उसकी जान बच सकती थी.
इसके साथ ही विद्यालय में न तो पढ़ाई ही सही से हो रही है और न ही खाने, पीने रहने व अन्य सुविधा ही मिल रही है. ऐसे में विद्यालय में पढ़ाई पूरा नहीं होने के कारण कई छात्र बाहर जाकर कोचिंग का सहारा लेते हैं. यदि विद्यालय में सही तरीके से पढ़ाई होती और पाठय़क्रम को समय से पूरा करा दिया जाता तो छात्रों को बाहर जाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती.
आक्रोशित छात्रों ने कहा कि सातवीं कक्षा के सुमंत भी अपने कोर्स को पूरा करने के लिए आवासीय विद्यालय से बाहर जाता था. जिस कारण उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हुई. आक्रोशित छात्रों ने करीब तीन घंटे तक रामनगर आवासीय विद्यालय परिसर में हंगामा किया. छात्र रामनगर-रहिका जाने वाली सड़क को विद्यालय के समीप जाम कर दिया. इससे इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
मुख्यालय पहुंच किया हंगामा
बाद में आक्रोशित छात्रों का जत्था जिला मुख्यालय पहुंचा. यहां डीआरडीए भवन स्थित कल्याण विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा व तोड़फोड़ की गयी. इस दौरान छात्रों ने न सिर्फ कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में रखी कुरसी व टेबल को तोड़ दिया बल्कि कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार कर्ण को कार्यालय कक्ष में बंद कर पीटा. घटना की सूचना नगर थाना को दी गयी. तत्काल नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति के नेतृत्व में पुलिस बल डीआरडीए पहुंचा. यहां पर भी आक्रोशित छात्रों के आक्रोश का सामना पुलिस बल को भी करना पड़ा.
आक्रोशित छात्र पुलिस बल के साथ मारपीट पर उतारू हो गये थे. बाद में प्रभारी एसपी एके पांडेय, उप विकास आयुक्त राजकुमार, डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश व नगर थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति, रहिका बीडीओ को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद छात्रों को समझाया जा सका. छात्रों ने उपविकास आयुक्त राजकुमार को राजनगर आवासीय आंबेडकर विद्यालय में व्याप्त अनियमितता के संबंध में आवेदन दिया. इसके बाद छात्रों के आक्रोश को समाप्त कराया जा सका.
छावनी में तब्दील हुआ डीआरडीए
गुरुवार को अचानक कक्षा सात-आठ के छात्रों के पहुंच कर हंगामा करने, कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में तोड़फोड़ करने व कल्याण पदाधिकारी को कमरे में बंद कर पिटाई करने के बाद डीआरडीए परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. सैकड़ों की संख्या में आये आक्रोशित छात्रों ने कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष सहित विभाग के कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना नगर थाना को दी गयी.
नगर थाना पुलिस ने महज पांच मिनट के अंदर में पूरे डीआरडीए परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया. हालांकि इस दौरान पुलिस व छात्रों के बीच काफी हो हंगामा व हाथापायी भी हुई, लेकिन पुलिस पदाधिकारी के घटना स्थल पर पहुंच जाने के कारण अप्रिय घटना को रोका जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें