स्टेशन के सौंदर्यीकरण की कवायद
मधुबनीः समस्तीपुर डिवीजन के ग्रेड ए दर्जा प्राप्त मधुबनी स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. सालाना तीन करोड़ से अधिक आमदनी का साधन बने इस स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों का दौरा तेज हो गया है. इसका असर साफ दिखने लगा है. सीनियर पदाधिकारियों के लगातार निरीक्षण से सुधार […]
मधुबनीः समस्तीपुर डिवीजन के ग्रेड ए दर्जा प्राप्त मधुबनी स्टेशन के सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. सालाना तीन करोड़ से अधिक आमदनी का साधन बने इस स्टेशन को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों का दौरा तेज हो गया है. इसका असर साफ दिखने लगा है. सीनियर पदाधिकारियों के लगातार निरीक्षण से सुधार की उम्मीद बढ़ गयी है. इधर, इनके निर्देश के बाद स्वचालित ध्वनि प्रचारक यंत्र से काम काज शुरू कर दिया गया है.
इससे यात्रियों को गाड़ियों के आवागमन की सूचना समय पर मिलने लगी है. हालांकि पावर आपूर्ति समस्या बनी हुई है. विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है. इसके लिए उच्चधिकारी को लिखा गया है इधर प्लेटफॉर्म ऊंचीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. संभावना है अक्तूबर के अंतिम सप्ताह से इस काम में और अधिक तेजी लायी जायेगी. प्रथम चरण में प्लेटफॉर्म के अगले भाग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
भवन जीर्णोद्धार की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. प्लेटफॉर्म से बाहर निकलने वाले परिसर में उखड़ चुके पत्थर को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शौचालय को ठीक करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गयी है. इधर विवाद में फंस कर स्टैंड के मुद्दे के उपभोक्ता फोरम न्यायालय में पहुंचने की चर्चा स्टेशन पर जारी रहा. स्टेशन अधीक्षक भोला प्रसाद पूर्वे ने बताया कि समस्याओं को चिह्न्ति कर प्राथमिकता के आधार पर खत्म किया जा रहा है. इसमें और अधिक तेजी लायी जायेगी.