17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने किया हंगामा

मधुबनीः सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची महिला को भरती नहीं किये जाने पर स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने जम कर हंगामा किया. प्रसव कराने के मामले में अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही पर अक्सर विवाद फंसता रहा है. कई बार परिजनों ने इस पर आपत्ति जताया जाता रहा है. रविवार को बेनीपट्टी के […]

मधुबनीः सदर अस्पताल में प्रसव कराने पहुंची महिला को भरती नहीं किये जाने पर स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने जम कर हंगामा किया. प्रसव कराने के मामले में अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही पर अक्सर विवाद फंसता रहा है. कई बार परिजनों ने इस पर आपत्ति जताया जाता रहा है. रविवार को बेनीपट्टी के नवकरही निवासी निशां झा ने प्रसव पीड़िता शालिनी देवी को लेकर अस्पताल पहुंची.

जहां तैनात कर्मी एवं चिकित्सकों ने भरती लेने से इनकार कर दिया. परिजन द्वारा भरती लेने की बात कहने पर परिसर से बाहर भगा देने की बात कही. परिजनों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इससे स्थानीय लोग भड़क गये. महिला की छटपटाहट एवं चिकित्सकों की असंवेदनशीलता को देख लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी खबर मिलते ही सिविल सजर्न डॉ सुधीर कुमार सिन्हा ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से वार्ता की.

हालांकि इस क्रम में लगभग डेढ़ घंटा बीतने के कारण परिजनों ने पीड़िता को निजी क्लिनिक में ले जाने को विवश हो गये. हालांकि सिविल सजर्न ने मामले की जांच का निर्देश अस्पताल अधीक्षक एवं एसीएमओ को दिया. इन्होंने बताया कि जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. प्रदर्शन के दौरान मो. तारिक अनवर, ललन मंडल, मिंटू कुमार झा व अन्य उपस्थित थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें