परियोजना निदेशक रेवती रमण बने डीएओ

मधुबनी : आत्मा परियोजना निदेशक रेवती रमण नये जिला कृषि पदाधिकारी बनाये गये हैं. निवर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह को निदेशालय ने परियोजना निदेशक आत्मा भोजपुर बनाया है. श्री रमण के जिला कृषि पदाधिकारी बनाये जाने से जिला कृषि कार्यालय में कार्यरत अन्य सभी पदाधिकारी, कर्मचारी सहित सभी बीएओ, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, खाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:47 AM
मधुबनी : आत्मा परियोजना निदेशक रेवती रमण नये जिला कृषि पदाधिकारी बनाये गये हैं. निवर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह को निदेशालय ने परियोजना निदेशक आत्मा भोजपुर बनाया है.
श्री रमण के जिला कृषि पदाधिकारी बनाये जाने से जिला कृषि कार्यालय में कार्यरत अन्य सभी पदाधिकारी, कर्मचारी सहित सभी बीएओ, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, खाद बीज, यंत्र व उपादान विक्रेताओं ने प्रसन्नता जतायी है. साथ ही श्री रमण को साधुवाद दिया है.
इन लोगों ने कहा है कि श्री रमण के जिला कृषि पदाधिकारी रहते हुए जिला में संचालित योजनाओं में पारदर्शिता आयेगी. साथ ही अपने मधुर व्यवहार व कार्यकुशलता को लेकर हर लोगों से मिलने से मिलने के कारण लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा. वहीं योजना में पारदर्शिता भी आयेगी. मालूम हो कि निवर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह का स्थानांतरण आत्मा परियोजना निदेशक भोजपुर कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी श्री रमण मधुबनी में ही आत्मा परियोजना निदेशक के पद पर कार्यरत थे.
इनके जिला कृषि पदाधिकारी बनने पर उद्यान पदाधिकारी अजीत कुमार यादव, तुलसी प्रसाद, रंधीर भारद्वाज, तनवीरूल हक, कौशल कुमार, एसए रब्बानी, कृष्ण कुमार, राघवेंद्र प्रसाद ठाकुर, गुणानंद झा, राजन कुमार, विकास मिश्र, लालू यादव , सुनील ठाकुर, हीरा झा, सुनील सिंह, मो शफीक सहित अन्य ने प्रसन्नता व्यक्त किया है व श्री रमण को बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version