Loading election data...

बीएसएनएल के बीटीएस टावर पर इंस्टॉलेशन हो रहा 4 जी नेटवर्क

जिले में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को फास्ट इंटरनेट सुविधा एवं हाई कनेक्टिविटी के लिए 4 जी टावर के विस्तार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:26 PM

मधुबनी. जिले में बीएसएनएल उपभोक्ताओं को फास्ट इंटरनेट सुविधा एवं हाई कनेक्टिविटी के लिए 4 जी टावर के विस्तार करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. विदित हो कि जिले में 105 बीटीएस (बेस ट्रांस रिसीवर स्टेशन) टावर में 4 जी टावर का इंस्टॉलेशन किया जा रहा है. यह जानकारी बीएसएनएल के टीडीएम सुमन कुमार झा ने दी है. कहा कि रामपट्टी, खुटौना, सूक्की, खजौली में बीटीसी टावर पर 4 जी टावर के एंटिना का इंस्टॉलेशन किया जा चुका है. इसका रेंज 7 से 10 किलोमीटर होगा. शेष बचे टावर पर भी कार्य प्रगति में है. जुलाई माह के अंत में सभी बीटीएस टावर पर 4 जी टावर का इंस्टालेशन कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 4 जी टावर के इंस्टॉलेशन से बीएसएनएल सिम धारकों की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. इसके साथ ही मोबाइल का डेटा स्पीड भी बढ़ जाएगा.

एसएसबी बॉर्डर आउट पोस्ट पर बनेगा छह नया टावर

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत नेपाल सीमा के एसएसबी बॉर्डर आउट पोस्ट पर 6 बीएसएनएल के 4 जी नए टावर का निर्माण गृह मंत्रालय के 4 जी सैचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा. टीडीएम ने कहा कि एसएसबी पोस्ट खौना, बेतोना, उसराही, हरने, नियोढ, कुनौली में बीटीएस 4 जी टावर का निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. तीन एसएसबी आउट पोस्ट में गंगौर, राजनगर के महोलिया एवं औराहा में सर्वे का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version