Loading election data...

Madhubani News. 5 हजार गोल्डन कार्ड बने, सूबे में जिले को मिला तीसरा स्थान

लाभार्थियों का छठ घाट एवं सीएससी पर 4 से 9 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया गया. विशेष अभियान के तहत 5 हजार पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:27 PM

Madhubani News. मधुबनी. दीपावली व छठ महापर्व में परदेश से घर आने वाले लोगों एवं पात्र लाभार्थियों का छठ घाट एवं सीएससी पर 4 से 9 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया गया. विशेष अभियान के तहत 5 हजार पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. गोल्डन कार्ड बनाने में जिला सूबे में तीसरे स्थान पर रहा. डीएम द्वारा जारी निर्देश पर 4 से 9 नवंबर आयुष्मान कार्ड का बनाया गया. अभियान के तहत जिला के प्रमुख छठ घाटों, पंचायत में चिन्हित स्थलों, सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक, आरोग्य मित्र व स्कैन एंड शेयर ऑपरेटर के सहयोग से पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. इन स्थानों पर प्रतिदिन 5 समर्पित कैंप-स्टॉल लगाया गया था. इन स्टॉलों पर प्रतिदिन प्रति कैंप 500 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण बनाने का निर्देश दिया गया था. कार्ड बनाने को लेकर नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला क्रियान्वयन इकाई आयुष्मान भारत, सीएससी के जिला प्रबंधक एवं समन्वयक को दायित्व दिया गया था. मोबाइल से घर बैठे बना सकते हैं आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थी आयुष्मान एप्प के माध्यम से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. 40.37 लाख लाभार्थी चिन्हित आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं वंचित परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है. इस योजना के तहत, जिले के 40 लाख 37 हजार 893 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना है. इसमें अब तक 14 लाख 83, हजार 112 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा चुका है. इसके बाद शेष 25 लाख 54 हजार 871पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. 5 लाख रुपये तक का सलाना नि:शुल्क इलाज सिविल सर्जन डॉ. एसएन झा ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत अभी 70 वर्ष व इसके उपर आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों को भी इस योजना में शामिल किया गया है. आयुष्मान कार्ड धारक साल में पांच लाख रुपए तक इलाज निःशुल्क करा सकता है. हालांकि किसी भी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है तो उसके परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की सूची में अगर किसी का नाम नहीं होगा तो उस राशन कार्डधारी का सीएम आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा. इस कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं. इलाज कराने के लिए चिन्हित अस्पतालों में जाना होगा. आयुष्मान कार्ड दिखाने के बाद मरीज का इलाज हो जाएगा. इलाज के दौरान किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. आयुष्मान भारत के डीपीसी कुमार प्रिय रंजन ने कहा कि जो लोग जीविकोपार्जन, व्यवसाय एवं अन्य कार्य से घर से बाहर हैं वो जहां हैं वहीं नज़दीकी के वसुधा केंद्र पर या स्वयं से आयुष्मान ऐप के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीमारी पूछ के नहीं आती है. जब आती है तो गरीब परिवार को तोड़ के चला जाता है. ऐसे में आयुष्मान कार्ड उनके लिए संजीवनी का काम करता है. उन्होंने सभी राशनकार्ड धारी से अपने नजदीकी वसुधा केंद्र, सीएससी सेंटर, आयुष्मान मोबाइल एप्लीकेशन व आयुष्मान एप से अपना आयुष्मान कार्ड जरूर बनवा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version