Madhubani News : जिले में 50.41 हजार गरीबों को मिलेगी आवास निर्माण को सहायता राशि

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस योजना के लक्ष्य में वृद्धि की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 10:36 PM
an image

मधुबनी.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची में शामिल गरीबों ( जो आवास का इंतजार कर रहे हैं ) के लिए अच्छी खबर है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से इस योजना के लक्ष्य में वृद्धि की गयी है. मधुबनी को पहले 15 हजार आवास आवंटन का लक्ष्य मिला था. दूसरी बार 3733 लाभार्थियों का लक्ष्य बढ़ाया गया. अब इसे दोगुना से भी अधिक कर दिया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब पचास हजार लाभुकों को पीएम आवास योजना की स्वीकृति सहित पक्का आवास का निर्माण कराने के लिये 1.20 लाख रुपये मिलेंगे. इधर, आवास आवंटन के टारगेट में वृद्धि से लोगों में खुशी है. पहले चरण में इससे वंचित रहे लोगों को अब योजना का लाभ मिलेगा. टारगेट बढ़ाए जाने से उन गरीब परिवारों को फायदा होगा, जिनका नाम पंचायत स्तर पर बने पीएम आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में शामिल था. विभागीय प्रावधान के अनुसार प्रतीक्षा सूची में शामिल लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. टारगेट बढ़ाए जाने के बाद अब प्रत्येक प्रखंडों का टारगेट भी दो-गुना या इससे अधिक हो गया है.

क्या है पीएम आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना एक ऐसी योजना है, जिससे लाखों लोगों को अपना घर बनाने में मदद दी जाती है. लोगों को करीब एक लाख बीस हजार रुपये तक इस स्कीम के जरिए फायदा मिल रहा है. दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाइ) का फायदा सिर्फ गरीबों को ही मिलता है, लेकिन अब इसमें शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी इसके दायरे में लाया गया है. इसमें इनकम के आधार पर कई कैटेगरी हैं, उसी पर ही डिसाइड की जाती है.

प्रतीक्षारत गरीबों को पक्का घर की जगी उम्मीदें

जिले के सभी प्रखंडों में गरीब परिवार के लोगों को योजना का लाभ दिया है. वित्तीय वर्ष में 2024-25 में दूसरी बार पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए लक्ष्य बढ़ाया गया है. कारण मधुबनी में प्रतीक्षा सूची में आवास लाभार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण सरकार ने लक्ष्य बढ़ाने का निर्णय लिया है. सभी चयनित लाभार्थियों को एक साथ पहली किस्त की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी. यह योजना लंबे समय से चली आ रही पक्के घर का सपना पूरा करेगी.

गरीबी से बाहर निकलने की है यह पहली सीढ़ी

हर गरीब का सपना होता है, अपना एक पक्का घर हो. पूरा परिवार खुशहाल रह सके. गरीबों को घर मिलने से बाहर निकलने की यह पहली सीढ़ी होती है. इसलिए हर परिवार का उत्थान करना सरकार की प्राथमिकता सूची में शामिल है. हर गरीब को पक्का घर देने के लिए सरकार प्रयासरत भी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

आवास योजना के लेखा पदाधिकारी बाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि आवास का इंतजार कर रहे लाभुकों के लिये अच्छी खबर है. इस योजना के लक्ष्य में वृद्धि की गयी है. विभाग से पहले जहां 15 हजार आवास आवंटन का लक्ष्य मिला था, जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार कर दिया गया है. पूरी पारदर्शिता द विभागीय दिशा-निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन करा शेष लाभुकों के चयन के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version