प्रखंड स्तरीय 50 अधिकारी पाये गये अनुपस्थित, डीएम ने पूछा स्पष्टीकरण
विभिन्न प्रखंड कार्यालय से अनधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने वाले 50 पदाधिकारियों से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है.
मधुबनी. विभिन्न प्रखंड कार्यालय से अनधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने वाले 50 पदाधिकारियों से डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने स्पष्टीकरण पूछा है. इस संबंध में डीएम द्वारा जारी पत्र में कहा है कि 20 अगस्त को जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया था कि प्रातः 10: बजे से 10:30 बजे पूर्वान्ह तक अनिवार्य रुप से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जिओ टैग के माध्यम से सभी पदाधिकारी की उपस्थिति दर्ज कराएं. साथ ही यह प्रतिदिन प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति को सुनिश्चित करते हुए उपस्थित, अनुपस्थिति के संबंध में सूचना 10:30 बजे तक प्रभारी पदाधिकारी विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा को अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था. जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से 22 अगस्त को प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के अनुसार जिले में 50 पदाधिकारी अनाधिकृत रूप से मुख्यालय स्थल से अनुपस्थित पाए गए. डीएम ने दो दिनों के अंदर अनुपस्थित पदाधिकारी अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है.
ये अधिकारी पाये गये अनुपस्थित22 अगस्त को अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों में राजस्व अधिकारी रहिका, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रहिका, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनगर, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजनगर, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी खजौली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजनगर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खजौली, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी खजौली, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पंडौल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंडौल, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा पंडौल, सहकारिता प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पंडौल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बेनीपट्टी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा बेनीपट्टी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी बेनीपट्टी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी विस्फी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी विस्फी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विस्फी, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बिस्फी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम जीविका हरलाखी, भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी हरलाखी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरलाखी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जयनगर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लदनियां, प्रखंड कृषि पदाधिकारी लदनियां, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी लदनियां, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बासोपट्टी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी बासोपट्टी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी माधवापुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी झंझारपुर, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी झंझारपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी झंझारपुर, राजस्व अधिकारी झंझारपुर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी झंझारपुर, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम जीविका मधेपुर, प्रखंड उद्योग विस्तार पदाधिकारी मधेपुर, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी लखनौर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लखनौर, प्रखंड मत्स्य पदाधिकारी मधेपुर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंधराठाढ़ी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अंधराठाढ़ी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा खुटौना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी घोघरडीहा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी लौकही, प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीपीएम जीविका लौकही शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है