एमएमसीएच के जेनरल वार्ड में मिल रहा 50 फीसदी का छूट
मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए इलाज सहित सभी तरह की जांच में छूट दी जा रही है.
मधुबनी. मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए इलाज सहित सभी तरह की जांच में छूट दी जा रही है. एमएमसीएच के निदेशक तौसिफ अहमद ने कहा है कि ओपीडी में मरीजों द्वारा इलाज कराने पर जांच में छूट दी जाती है. लेकिन जो मरीज जेनरल वार्ड में भर्ती होकर इलाज कराते हैं उन्हें सभी तरह की जांच व बेड सहित अन्य खर्च पर 50 फीसदी तक अस्पताल प्रशासन की तरफ से छूट दी जा रही है. निदेशक ने कहा है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी तरह की गंभीर बीमारी का इलाज कुशल चिकित्सक द्वारा किया जाता है. साथ ही अस्पताल में सभी बीमारी की जांच के लिए अति आधुनिक मशीन लगा हुआ है. जेनरल वार्ड में भर्ती मरीजों को अस्पताल के तरफ से पौष्टिक आहार के साथ दोनों टाइम का भोजन भी दिया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए अस्पताल की तरफ से मुफ्त में एम्बुलेंस सेवा भी दी जाती है.अस्पताल में प्रत्येक दिन ओपीडी में एक हजार मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है