मधुबनी. हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं युवा कृति संगम द्वारा गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर टूल्स किट्स का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मिट्टी कला पर काम करने वाले 50 शिल्पियों को बिजली से चलने वाली चाक का वितरण किया गया. कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश शर्मा ने कहा कि हस्तकला को आगे बढ़ाने एवं स्वरोजगार बढ़ाने के लिए सरकार संकल्पित है. लीड बैंक प्रबंधक जेएम झा ने कहा कि कलाकारों को विश्वकर्मा योजना में आवेदन देकर स्वरोजगार कर लाभ उठाएं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हस्तशिल्प संवर्द्धन पदाधिकारी अमित कुमार ने भारत सरकार के हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय के सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभार्थियों को मिल रहे अत्याधुनिक बिजली चक्की का सदुपयोग कर स्वरोजगार स्थापित करने का आग्रह किया. आयोजक संस्था के मुख्य कार्यकारी सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि संस्था हस्तकला के साथ ही कलाकारों को विकास के लिए संकल्पित है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है