साइबर अपराधी ने खाते से उड़ाया 50 हजार 700 रुपये
पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भौर राजग्राम निवासी भवनाथ यादव ने बैंक खाता से साइबर अपराधी द्वारा रुपया निकासी कर लेने को लेकर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सकरी . पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भौर राजग्राम निवासी भवनाथ यादव ने बैंक खाता से साइबर अपराधी द्वारा रुपया निकासी कर लेने को लेकर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में कहा है कि साइबर अपराधी ने धोखाधड़ी कर 50 हजार 700 रुपये की निकासी बैंक खाते से कर लिया. आवेदन में कहा है कि साइबर अपराधी फोन कर मोबाइल से दूसरे नंबर पर कॉल डायवर्ट कराना होगा से संबंधित जानकारी दी. कुछ देर बाद ही मोबाइल नंबर सीम बंद हो गया. अगले रोज जब आवेदक अपने बैंक खाता से रुपये की निकासी के लिए बैंक पहुंचे तो पता चला कि बैंक खाता से 50 हजार 700 रुपये की निकासी कर लिया गया है. मामले को लेकर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है