6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News. घर के तहखाने से 500 कार्टन देसी, विदेशी शराब जब्त

रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता के समीप कोसी बांध किनारे स्थित एक आवासीय घर सह दुकान के तहखाना से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया है. तहखाना से करीब पांच सौ कार्टन देसी – विदेशी शराब जब्त किया गया है.

Crime News. मधुबनी . उत्पाद एवं मद्द-निषेध विभाग ने रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता के समीप कोसी बांध किनारे स्थित एक आवासीय घर सह दुकान के तहखाना से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद किया है. तहखाना से करीब पांच सौ कार्टन देसी – विदेशी शराब जब्त किया गया है. साथ ही इस मामले में गृह स्वामी दिलीप यादव को उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार उत्पाद अधीक्षक विजय कांत ठाकुर को मिली गुप्त सूचना मिली की रहिका थाना के सप्ता वार्ड नंबर 11 में दिलीप यादव के घर में भारी मात्रा में शराब की खेप छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने दिलीप यादव के घर पर छापेमारी किया. जिसमें तस्करी कर लाये भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब की खेप बरामद किया. उत्पाद अधीक्षक श्री ठाकुर ने बताया कि घर के अंदर बहुत बड़ा तहखाना बना हुआ था. इसी तहखाने में भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब रखा हुआ था. उत्पाद विभाग की टीम को तहखाने से शराब निकालने में लगभग पांच घंटे लग गये. पांच सौ कार्टन शराब बरामद बरामद शराब में 300 कार्टन विदेशी शराब एवं 200 कार्टन देशी नेपाली शराब की बरामदगी हुई है. संवाद प्रेषण तक शराब के बोतलों की गिनती जारी थी. मौके से शराब तस्कर दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब तस्कर दिलीप यादव ने स्वीकार किया है कि वह पिछले तीन साल से शराब तस्करी के धंधे में लिप्त था. दिलीप यादव के घर मे बने तहखाना जिसमें शराब छिपाकर रखा गया था उसे सील कर दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब तस्करी के संबंध में सही जानकारी देने पर निश्चित रूप से तत्काल कार्रवाई की जाएगी. तीन गाड़ी से लायी गयी शराब उत्पाद विभाग द्वारा बरामद शराब को दो पिकअप वैन एवं एक बोलेरो पर लादकर उत्पाद विभाग के कार्यालय तक लाया गया. भारी मात्रा में शराब की बरामदगी को उत्पाद कार्यालय में जब उतारा जा रहा था तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ उत्पाद कार्यालय के बाहर खड़े होकर देखने लगी. लोगों की भीड़ व सड़क किनारे लगी वाहनों की लंबी कतार से काफी समय तक थाना के पीछे उत्पाद कार्यालय के पास का सड़क जाम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें