बिजली के बजाय दस्तक दे रहे सीएम

बेनीपट्टी : मधुबनी भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने बेनीपट्टी के एनडीए कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी घर-घर दस्तक दे रही है,जबकि नीतीश कुमार को घर-घर बिजली देनी चाहिए,जो उन्होंने चुनाव के समय जनता से वादे किये थे. सांसद ने कहा कि 24 घंटे बिजली देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 7:51 AM
बेनीपट्टी : मधुबनी भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने बेनीपट्टी के एनडीए कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी घर-घर दस्तक दे रही है,जबकि नीतीश कुमार को घर-घर बिजली देनी चाहिए,जो उन्होंने चुनाव के समय जनता से वादे किये थे. सांसद ने कहा कि 24 घंटे बिजली देने के वादे पर खरा नहीं उतरे सीएम को अब वोट मांगने का नैतिक अधिकार नहीं है.
वहीं श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2010 के बाद सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना क्यों बंद पड़ी हुई है.बिहार के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी व शिक्षा के स्तर में गिरावट क्यों आ रही है,नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए. इधर सांसद ने नीतीश कुमार पर दलितों व पिछड़ों के साथ राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार नहीं चाहते है कि कोई दलित या पिछड़े वर्ग का बेटा पढ़ लिखकर किसी पद पर जाये,अन्यथा वोट की राजनीति की जानकारी सभी को हो जायेगी. पूरे सूबे में प्रखंड से लेकर सीएम सचिवालय तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है,जिसका शिकार गरीब तबके के लोग हो रहे है. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष कृष्णोश्वर ठाकुर, लोजपा अध्यक्ष बचनू मंडल, योगी यादव,सुभाष यादव, डा.बागिसकांत झा सहित कई एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.
सूबे में भ्रष्टाचार चरम पर
बिस्फी. एनडीए के स्थानीय निकाय क्षेत्र से विधान परिषद प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ के पक्ष में शनिवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों से मिल कर प्रथम वरीयता मत देने की अपील सांसद हुक्मदेव नारायण यादव ने की.
धजवा स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुखिया एवं पूर्व प्रमुख की हैसियत से सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करता हूं कि स्वच्छता, निष्पक्षता एवं साक्षरता को ध्यान में रख कर मतदान करें. उन्होंने केंद्र द्वारा किये जा रहे कार्यो की चर्चा विस्तार से की. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. इसलिये वोट मांगने का अधिकार नहीं है.
राज्य सरकार के सचिवालय से पंचायत स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है. विकास के लिये सुमन कुमार को वोट देने की आग्रह जनप्रतिनिधि से की. इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार मिश्र, कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, मो. जिया, अशोक पासवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version