साथी की गिरफ्तारी पर भड़के वकील, मारपीट

मधुबनी : साथी की गिरफ्तारी से भड़के वकीलों ने शनिवार को कोर्ट परिसर में पुलिसवालों पर हमला बोल दिया. इसमें पंडोल थाने के दारोगा महादेव पासवान, हवलदार राजेंद्र नाथ मंडल, सिपाही आनंद कुमार, सौरव कुमार यादव व चौकीदार राम प्रवेश राय व राम प्रवेश दास जख्मी हो गयी. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:45 AM
मधुबनी : साथी की गिरफ्तारी से भड़के वकीलों ने शनिवार को कोर्ट परिसर में पुलिसवालों पर हमला बोल दिया. इसमें पंडोल थाने के दारोगा महादेव पासवान, हवलदार राजेंद्र नाथ मंडल, सिपाही आनंद कुमार, सौरव कुमार यादव व चौकीदार राम प्रवेश राय व राम प्रवेश दास जख्मी हो गयी. सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस मामले को लेकर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दारोगा महादेव पासवान की ओर से दर्ज कराये गये
मामले में कहा गया है कि पंडौल थाना कांड संख्या 88/15 के नामजद आरोपी अधिवक्ता सत्य नारायण मिश्र एवं गणोश मिश्र को गिरफ्तार किया गया था. इन दोनों को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया रहा था, तभी जीआर ऑफिस के पास अधिवक्ताओं ने पुलिस कर्मियों को घेर कर हमला कर आरोपियों को छुड़ा लिया.
प्राथमिकी में महादेव पासवान ने कोर्ट परिसर के वकिलों व मुंशियों पर पुलिस कर्मियों को मुक्का व थप्पर से मारने, वर्दी फाड़ने के अलावे जाति सूचक कहने का आरोप लगाया है. मामले में आठ नामजद वकील सहित 100 अज्ञात वकील, मुंशी एवं आरोपित के ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version