नगर पंचायत में घुसा बारिश का पानी
झंझारपुर : नगर पंचायत के अधिकांश वार्ड में बारिश का पानी घुस गया है. इसके साथ ही दर्जनों घर में भी पानी चला गया है. सबसे खराब हाल राम चौक स्थित महादलित टोले का है. यहां के प्रत्येक घर में पानी घुसा हुआ है. बार-बार नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद इस समस्या […]
झंझारपुर : नगर पंचायत के अधिकांश वार्ड में बारिश का पानी घुस गया है. इसके साथ ही दर्जनों घर में भी पानी चला गया है. सबसे खराब हाल राम चौक स्थित महादलित टोले का है. यहां के प्रत्येक घर में पानी घुसा हुआ है. बार-बार नगर पंचायत प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद इस समस्या का निदान नहीं ढूंढ़ा जा सका है. इससे लोगों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है
क्या है मामला : नगर पंचायत के घर हो या पीसीसी सड़क पर पानी भरा है. लोगों को घर से आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रत्येक दिन लोगों की बाइक भरे पानी की सड़कों में गिरती है. साथ ही पानी की दरुगध से महामारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल निकासी के प्रति नगर प्रशासन की संवेदन शून्यता से लोग आक्रोशित हो आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं. रामचौक, लंगरा चौक के घरों में भी पानी घुस गया है.
बीते दिनों मदरसा चौक एवं बेलाराही जाने वाले रास्ते से जलजमाव का स्थायी निदान के लिए ओम प्रकाश पोद्दार ने आमरण अनशन करने का एलान किया था. उस समय इस जल जमाव को किसी तरह पानी उलीच कर निकाला गया, लेकिन राम चौक स्थित महादलित टोले के घरों में घुसे पानी का आज तक निदान नहीं ढूंढ़ा जा सका है. पुन: वर्षा होने के कारण यह स्थिति वही बन गयी है. नगर प्रशासन जल निकासी की दिशा में सार्थक पहल करने में नाकाम है.
बोले नगर पंचायत के लोग : राजेंद्र राम, अशोक राम आदि ने बताया कि एक वर्ष पूर्व नगर पंचायत प्रशासन को जलजमाव की समस्या को लेकर आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में नाला के समीप बने पुल तोड़ा गया.इससे तत्काल निकासी तो करवा दी गयी, लेकिन उक्त पुलिया ध्वस्त हो गया है. इससे अब समस्या जटिल हो गयी है. लोगों को घर से निकलना दूभर हो गया है.
क्या कहते हैं मुख्य पार्षद : मुख्य पार्षद सोना मंडल ने बताया कि बहुत जल्द जल जमाव की समस्या को ठीक करवा दिया जायेगा.