भारत-नेपाल सीमा रही सील
खुटौना : प्रखंड प्रशासन ने विधान परिषद् चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार थी. कंट्रोल रूम टीपीसी भवन को बनाया गया था जहां बगल के प्रखंड मुख्यालय के बरामदे पर मतदाता अपने मनचाहे उम्मीदवार को अपना मत का प्रयोग कर रहे थे. लाइन लगाकर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंसस एवं जिला परिषद् सदस्यों ने कतार में […]
खुटौना : प्रखंड प्रशासन ने विधान परिषद् चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार थी. कंट्रोल रूम टीपीसी भवन को बनाया गया था जहां बगल के प्रखंड मुख्यालय के बरामदे पर मतदाता अपने मनचाहे उम्मीदवार को अपना मत का प्रयोग कर रहे थे.
लाइन लगाकर वार्ड सदस्य, मुखिया, पंसस एवं जिला परिषद् सदस्यों ने कतार में खड़े होकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. मजिस्ट्रेट के रूप में कलुआही के बीडीओ अरुण कुमार निराला को प्रतिनियुक्त किया गया था. जहां खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां थाना के पुलिस बल के अलावे जिला पुलिस बल को भी शांतीपूर्ण मतदान कराने के लिए तैनात किया गया था.
प्रखंड से लगे नेपाल सीमा को भी एसएसबी के जवानों ने सील कर दिया था. एक मात्र मतदान केंद्र संख्या-14 पर कुल मतों की संख्या 303 थी. कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.