मौसम मेहरबान, हुई बारिश
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई. सुबह कुछ देर के लिए तेज धूप निकली थी, लेकिन तकरीबन दो बजे अचानक मुख्यालय सहित अन्य भागों में मूसलधार बारिश होने लगी. बारिश से सड़क की रफ्तार थम गयी. जो जहां थे वहीं बारिश से बचने के लिए माकूल […]
मधुबनी : जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई. सुबह कुछ देर के लिए तेज धूप निकली थी, लेकिन तकरीबन दो बजे अचानक मुख्यालय सहित अन्य भागों में मूसलधार बारिश होने लगी. बारिश से सड़क की रफ्तार थम गयी. जो जहां थे वहीं बारिश से बचने के लिए माकूल जगह खोजने लगे. वैसे कई स्कूलों में छुट्टियां हो चुकी थी. जिस स्कूल में छुट्टी नहीं हुई थी वहां के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बच्चे भींगते हुए अपने-अपने घर पहुंचे.
सड़क पर जलजमाव
विगत तीन दिनों से हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलजमाव ने लोगों को परेशान कर दिया है. पानी व कीचड़ जमा हो जाने के कारण संतूनगर से लेहरिया गंज जाने वाली सड़क व आरके कॉलेज जाने वाली सड़क पर यातायात ठप है.
इसके अलावे शहर के कई इलाके में बारिश की वजह से जल जमाव का नजारा हैं. बारिश ने लोगों को गरमी से राहत दी है, लेकिन आवाजाही में परेशानी का सबब बन गया है. महिला कॉलेज के पास घुटने तक सड़क पर पानी जमा हो गया.
दफ्तर के परिसर में भी जलजमाव
बारिश का पानी कई सरकारी कार्यालय परिसर में घुस गया है. सहकारिता विभाग, सदर अस्पताल, डीआरडीए, एलआइसी परिसर, बस स्टैंड सहित कई जगहों पर जल जमाव हो गया है. इससे हर आने जाने वालों को परेशानी हो रही है.
किसानों में खुशी
जिले के विभिन्न भागों में बारिश होने की वजह से किसानों में खुशी देखी जा रही है. धान रोपनी के लिये खेत तैयार की जा रही है. बारिश होते ही किसान अपने खेतों की ओर निकल पड़े. सभी खेतों में पानी जमा करने की कोशिश कर रहे थे.
कई लोग बारिश खत्म होते ही ट्रैक्टर व अन्य संसाधनों से खेत की जुताई करने में जुट गये. जबकि कई किसान बारिश होते ही अपने खेतों में रोपनी करने के लिये मजदूरों की तलाश करते दिखे. इधर, बारिश की वजह से विधान परिषद चुनाव में मतदाताओं को काफी परेशानी हुई. थोड़ी देर के लिए मतदान की रफ्तार धीमी हो गयी, लेकिन बारिश में भी कई मतदाता वोटिंग के लिए पहुंचे.