Madhubani News. जिले में कैंसर के 51 मरीज कंफर्म

सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक में स्थापित होमी भाभा कैंसर इकाई के चिकित्सक इलाज के लिए आने बाले मरीजों को स्तन कैंसर सहित अन्य कैंसर से बचाव व निदान की जानकारी दी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:42 PM

Madhubani News. मधुबनी. एक से 31 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तन कैंसर जागरूकता माह मनाया जा रहा है. इस दौरान सदर अस्पताल स्थित एनसीडी क्लिनिक में स्थापित होमी भाभा कैंसर इकाई के चिकित्सक इलाज के लिए आने बाले मरीजों को स्तन कैंसर सहित अन्य कैंसर से बचाव व निदान की जानकारी दी जा रही है. इसी क्रम में डाॅ रिया ने शुक्रवार को महिला मरीजों की जांच की. महिलाओं को स्तन कैंसर से बचाव व लक्षणों की जानकारी साझा की गई. डा. रिया ने कहा कि एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हर साल देश भर के समुदाय, स्तन कैंसर जागरूकता माह को मनाने के लिए एक साथ आते हैं. यह एक राष्ट्रीय अभियान है जो स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता, शिक्षा, जांच और बहुत कुछ को बढ़ावा देता है. इस अवसर पर होमी भाभा कैंसर इकाई की डाॅ रिया ने कहा कि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा एक रिसर्च में पता चला है कि स्तन कैंसर महिलाओं को होने वाली सबसे सामान्य बीमारी है. यह कैंसर तब शुरू होता है जब कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती है. स्तन कैंसर स्तन के कोशिकाओं की अनियंत्रित बढ़ोतरी होती है. ज्यादातर ब्रेस्ट कैंसर की पहचान के मामले में स्तन कैंसर कोशिकाएं एक ट्यूमर बनती है. जिसे अक्सर एक गांठ के रूप में महसूस किया जा सकता है. इस गांठ या ट्यूमर को एक्स-रे में भी देख सकते हैं. वैसे तो स्तन कैंसर महिलाओं में होता है लेकिन दुर्लभ मामलों में यह कैंसर पुरुषों में भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस तथ्य को भी जान लें की हर स्तन गांठ कैंसर हो यह जरूरी नहीं है. नॉन कैंसर वाले स्तन ट्यूमर सिर्फ और सामान्य वृद्धि है जो स्तन के बाहर नहीं फैलते हैं. हालांकि नॉन कैंसर वाले ट्यूमर जीवन के लिए खतरा नहीं होता. स्तन में किसी तरह की गांठ महसूस होने पर इसे जानने के लिए कि यह सामान्य है व घातक या फिर यह भविष्य में कैंसर के जोखिम को प्रभावित कर सकती है, इसके लिए किसी प्रमाणित डॉक्टर से जांच कराना जरूरी है. स्तन कैंसर के लक्षणों की नियमित जांच और स्तन कैंसर के इलाज के लिए सदर अस्पताल भी जा सकते हैं. सदर अस्पताल में टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर की इकाई संचालित है. यह इकाई हर दिन स्तन, मुख और बच्चेदानी कैंसर की स्क्रीनिंग करती है. होमी भाभा इकाई द्वारा कैंसर संबंधित जानकारी के लिए मोबाइल 9470075773 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है. अलग-अलग रूप में होता है स्तन कैंसर डा. रिया ने कहा कि स्तन कैंसर का सबसे आम रूप डक्टल कार्सिनोमा है, जो नलिकाओं की कोशिकाओं में शुरू होता है. लोब या लोब्यूल में शुरू होने वाले कैंसर को लोबुलर कार्सिनोमा कहा जाता है. यह अन्य तरह के स्तन कैंसर की तुलना में दोनों स्तनों में अधिक बार पाया जाता है. सूजन वाला स्तन कैंसर दुर्लभ प्रकार है. जिसमें स्तन गर्म, लाल और सूजा हुआ होता है. डॉ. दिया ने कहा कि जिले में कैंसर के 51 कन्फर्म मरीजों को होमी भाभा कैंसर इकाई द्वारा चिन्हित किया गया है. इसमें स्तन कैंसर के 13, मुख कैंसर के 16, बच्चेदानी कैंसर के 6 मरीज चिन्हित हैं. जबकि ब्लड, स्कीन सहित अन्य कैंसर के 17 मरीज चिन्हित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version