नहीं रहे पूर्व विधायक बैद्यनाथ बाबू
मधुबनी/बासोपट्टी : हरखाली के पूर्व विधायक बैद्यनाथ यादव (92 वर्ष) का निधन उनके पैतृक गांव बासोपट्टी के राईर गांव में मंगलवार को हो गया. दोपहर को उनके पार्थिव शरीर को मधुबनी स्थित सीपीआइ कार्यालय में लाया गया. यहां उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. स्व यादव हरलाखी विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गये […]
मधुबनी/बासोपट्टी : हरखाली के पूर्व विधायक बैद्यनाथ यादव (92 वर्ष) का निधन उनके पैतृक गांव बासोपट्टी के राईर गांव में मंगलवार को हो गया. दोपहर को उनके पार्थिव शरीर को मधुबनी स्थित सीपीआइ कार्यालय में लाया गया.
यहां उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी. स्व यादव हरलाखी विधानसभा से तीन बार विधायक चुने गये थे. वे सीपीआइ का जिला सचिव भी रहे .