खर्च हो रहा दो करोड़, पर नहीं बदली सूरत

10 वार्ड में सफाई के लिए 62 कर्मियों पर सालाना खर्च हो रहा 1.5 करोड़ एनजीओ के पीछे भी सालाना 50 लाख खर्च मधुबनी : शहर में रहने वाले हर आदमी के पीछे नगर परिषद (नप) प्रशासन सफाई मद में करीब 258 रुपये खर्च कर रही है. वहीं, हर परिवार पर औसतन 1482 रुपये खर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 8:07 AM
10 वार्ड में सफाई के लिए 62 कर्मियों पर सालाना खर्च हो रहा 1.5 करोड़
एनजीओ के पीछे भी सालाना 50 लाख खर्च
मधुबनी : शहर में रहने वाले हर आदमी के पीछे नगर परिषद (नप) प्रशासन सफाई मद में करीब 258 रुपये खर्च कर रही है. वहीं, हर परिवार पर औसतन 1482 रुपये खर्च हो रहे हैं. इसके बाद भी शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह आंकड़ा नप प्रशासन द्वारा सालाना सफाई मद में की जा रही खर्च की है. आंकड़ों के अनुसार शहर की कुल परिवार की संख्या 13500 है. जबकि आबादी करीब 77 हजार हैं. वहीं सफाई मद में सालाना करीब दो करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन शहर का हर एक चौक-चौराहा व गली आज भी गंदगी से पटा है.
10 वार्ड में सफाई का जिम्मा नप कर्मियों के पास
नप प्रशासन सफाई कर्मी के पीछे करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. जानकारी के अनुसार, नप में 62 सफाई कर्मी काम कर रहे हैं. इनसे मात्र 10 वार्ड में सफाई करायी जाती है, लेकिन इसके लिए सफाई कर्मियों के पीछे करीब 1.5 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, शहर के वार्ड 21 से 30 वार्ड तक की सफाई करता है.
ऐसे में हर मोहल्ला के पीछे औसतन करीब छह सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, लेकिन इन वार्डो की गंदगी देख कर ऐसा नहीं लगता कि कहीं भी साफ सफाई हो रही है.
एनजीओ कर रही बीस वार्डो की सफाई
एक ओर जहां नप प्रशासन सफाई कर्मी के पीछे करीब 1.5 करोड़ रुपये सालाना खर्च कर रही है. वहीं, बीस वार्डो की सफाई के लिए चयनित एनजीओ के पीछे भी करीब 50 लाख रुपये सालाना खर्च हो रहे हैं. अब आंकड़ों से स्पष्ट है कि नप सफाई कर्मी के पीछे एनजीओ की तुलना में करीब तीन गुणा अधिक खर्च कर रही है. जबकि काम की तुलना एनजीओ से आधी ही है
चयनित एनजीओ शहर के वार्ड एक से 20 तक में सफाई करती है. शहर के साथ अब नप प्रशासन में भी एनजीओ व सफाई कर्मी के पीछे हो रहे खर्च व काम को लेकर चर्चाएं होने लगी है. संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही शहर के सभी वार्डो में सफाई का काम किसी एनजीओ को ही दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version