निबंधन के डाटा ऑपरेटर भी आज से हड़ताल पर
मधुबनी : बिहार राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ निबंधन विभाग के डाटा ऑपरेटर अपनी मांग को लेकर छह अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. संघ के अध्यक्ष अताउर रहमान ने बयान जारी कर कहा कि डाटा ऑपरेटर लगातार अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय से राज्य स्तर तक प्रदर्शन किया था. सरकार की […]
मधुबनी : बिहार राज्य कंप्यूटर ऑपरेटर संघ निबंधन विभाग के डाटा ऑपरेटर अपनी मांग को लेकर छह अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं. संघ के अध्यक्ष अताउर रहमान ने बयान जारी कर कहा कि डाटा ऑपरेटर लगातार अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय से राज्य स्तर तक प्रदर्शन किया था.
सरकार की ओर से सभी डाटा ऑपरेटर की परीक्षा भी लिया गया फिर भी हम लोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं, निबंधन विभाग के डाटा ऑपरेटर के हड़ताल पर जाने के कारण निबंधन का कार्य ठप हो जायेगा. कार्य ठप होने के कारण विभाग को प्रत्येक दिन तीन लाख रुपये का राजस्व का क्षति होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला सहायक निबंधन पदाधिकारी काशी कुमार ने बताया कि डाटा ऑपरेटर की हड़ताल पर जाने से निबंधन कार्य में बाधा होगी और राजस्व की भी क्षति होगी.