फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के एनएच-57 लोहिया चौक पर सोमवार की शाम मे सहरसा जाने के क्रम मे सांसद व भाजपा के वरिष्ट नेता डॉ. सीपी ठाकुर को भाजपा नेताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव मे एनडीए की सरकार बनेगी.
वर्तमान सरकार ने गरीब जनता को ठगा है. इस सरकार मे बिचौलियों के द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओ में लूट किया जा रहा है इससे बिहार की जनता उब चुकी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही बिहार का विकास होने की बात बतायी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनाने का मन बना चुकी है. बिहार का विकास एनडीए की सरकार ही कर सकती है.
सभी बीजेपी शासित राज्यों में तेजी से विकास होना इस बात का प्रमाण है. इस अवसर पर बीजेपी झंझारपुर जिला अध्यक्ष राकेश मिश्र , उपेंद्र कुमार यादव , प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र नारायण कुंवर, रामदेव यादव, जितेंद्र कुमार यादव, रामवतार यादव, रामविलास साह सहित अन्य नेताओ ने फूल मालाओं से स्वागत किया .