बेहतर काम के लिए मिलेगा पुरस्कार
सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना, होगा शहर का विकास मधुबनी : नगर निकाय में बेहतर तरीके से काम हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है. कई प्रकार की योजना को संचालित किया जा रहा है. साथ ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी […]
सरकार ने शुरू की मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना, होगा शहर का विकास
मधुबनी : नगर निकाय में बेहतर तरीके से काम हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है. कई प्रकार की योजना को संचालित किया जा रहा है. साथ ही विभागीय अधिकारी व कर्मचारी के साथ-साथ स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी पहल की जा रही है.
इस कड़ी में अब सरकार ने एक और योजना शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री आदर्श नगर निकाय प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गयी है. इसके तहत बेहतर काम करने वाले नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को पुरस्कृत किया जायेगा.
मिलेगा इनाम
योजना के तहत नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत को बेहतर काम के लिए सरकार पुरस्कृत करेगी. योजना के तहत प्रतिवर्ष राज्य के एक नगर निगम, एक नगर परिषद एवं दो नगर पंचायत को पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें क्रमश: पांच करोड़, तीन करोड़ एवं एक करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इस राशि का खर्च स्वविवेक से विभागीय अधिकारी शहर के विकास मद में खर्च कर सकेंगे.
शहर का होगा विकास
मुख्यमंत्री नगर निकाय प्रोत्साहन योजना में प्राप्त पुरस्कार की राशि का खर्च चयनित निकाय स्वविवेक से खर्च कर सकेगा. इस राशि से शहर के विकास एवं नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ किया जा सकेगा. ऐसे में मधुबनी नगर परिषद के पास मौका है कि वो सफाई व शौचालय निर्माण में बेहतर उपलब्धि हासिल कर पुरस्कार का दावेदार बनें.