जलजमाव से विस्थापित हुए 30 महादलित परिवार

मधुबनी : टूटे झोपड़ी में लगा पानी, उसके बीच ईंट पर रखा चूल्हा, गोद में छोटे बच्चे. यह दृश्य है शहर के वार्ड 07 स्थित महादलित बस्ती की. यकीनन बारिश के बाद जलजमाव से यहां के हालात मानवीय संवेदना को झकझोर देती है. यहां यह हालत एक-दो परिवार की नहीं है. बल्कि दर्जनों परिवार फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2015 1:45 AM

मधुबनी : टूटे झोपड़ी में लगा पानी, उसके बीच ईंट पर रखा चूल्हा, गोद में छोटे बच्चे. यह दृश्य है शहर के वार्ड 07 स्थित महादलित बस्ती की. यकीनन बारिश के बाद जलजमाव से यहां के हालात मानवीय संवेदना को झकझोर देती है.

यहां यह हालत एक-दो परिवार की नहीं है. बल्कि दर्जनों परिवार फिलहाल जलजमाव से खानाबदोश की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि यह हालत सिर्फ इस बरसात में ही नहीं हुआ है.

कहा जा रहा है कि इस जलजमाव का अब तक हल नहीं निकाला जा सका है. यहां का नजारा किसी के भी रोंगटे को खड़ा कर देगा. प्राइवेट बस स्टैंड में बस से निकलता धुआं व कान फाड़ू हॉर्न के बीच लकड़ी के चूल्हे से निकलता धूंआ व महिला के गोद में बैठे बच्चे की चीख अपने आप सब कुछ बयां कर जाती है.

Next Article

Exit mobile version