पुलिस अधीक्षक ने बैंक पहुंचकर मामले की छानबीन
बेनीपट्टी : मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक का ग्रील व लॉकर काटकर चोरी करने का असफल प्रयास अपराधियों के द्वारा की गयी है. पुलिस गश्ती दल के द्वारा लगातार गश्ती के कारण अपराधियों के मंसूबें परवान नहीं चढ़ पाया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]
बेनीपट्टी : मुख्यालय के भारतीय स्टेट बैंक का ग्रील व लॉकर काटकर चोरी करने का असफल प्रयास अपराधियों के द्वारा की गयी है. पुलिस गश्ती दल के द्वारा लगातार गश्ती के कारण अपराधियों के मंसूबें परवान नहीं चढ़ पाया.
घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने बैंक का जायजा लेकर बैंक कर्मियों से पूछताछ की. हालांकि बैंक में राशि सुरक्षित होने की जानकारी दी गयी है.
अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करने के लिये पुराने ग्रील का ताला काटकर बैंक के मुख्य दरवाजे का भी ताला काटकर बैंक में प्रवेश कर स्ट्रांग रूम के दरवाजे को भी काटने का प्रयास किया. पुलिस के लगातार गश्ती पर रहने के कारण संभवत: अपराधियों के मंसूबे कामयाब नहीं हो सके.
उधर बैंककर्मी ने बताया कि आज सुबह बैंक को खोलने के दौरान ताला टूटने की जानकारी मिली. पुलिस सहित बैंक अधिकारियों को जानकारी दी गयी. एसपी अख्तर हुसैन ने बताया कि अपराधियों के द्वारा बैंक में चोरी करने का प्रयास किया गया है.राशि सुरक्षित है. लॉकर के मुख्य दरवाजे को भी तोड़ा गया है. पुलिस अधिकारी को वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करने का निर्देश दिया गया है.
एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा. बैंक प्रबंधक को सुरक्षा के संबध में भी निर्देश दिये जायेंगे. मौके पर एसएचओ प्रवीण कुमार मिश्र, अनि वीरेंद्र कुमार सहित सुरक्षा बल मौजूद थे. बैंक की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल