भारतीय मित्र पार्टी सभी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी जिले के सभी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. जो इन गठबंधन की राजनीति को बेनकाव करने का काम करेगा. गठबंधन एवं महागठबंधन के नाम पर जदयू, राजद, भाजपा और कांग्रेस बिहार में सत्ता हथियाकर जनता को केवल ठगने का काम किया है. सतघारा स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 1:01 AM
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी जिले के सभी विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी. जो इन गठबंधन की राजनीति को बेनकाव करने का काम करेगा. गठबंधन एवं महागठबंधन के नाम पर जदयू, राजद, भाजपा और कांग्रेस बिहार में सत्ता हथियाकर जनता को केवल ठगने का काम किया है.
सतघारा स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने यह बात कही. इन्होंने कहा कि जदयू, राजद एवं भाजपा मिलकर बिहार में 25 सालों से सत्ता पर काबिज है. इस दौरान मिथिलांचल की घोर उपेक्षा इनके द्वारा की गयी है.
इसे आप जनता जान चुकी है. इन्होंने कार्यकर्ताओं को इस सच्चई को जन जन का मुद्दा बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मो. इनामुर रहमान अंसारी ने कहा कि पार्टी इस क्षेत्र में व्याप्त गरीबी, भ्रष्टाचार, शोषण के खिलाफ लगातार संघर्ष करती रही है.

Next Article

Exit mobile version