संविदा चिकित्सकों की हड़ताल से ओपीडी प्रभावित

मधुबनी : जिले के संविदा डॉक्टर गुरुवार से तीन दिनों के लिये अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. ये लोग बीपीएससी द्वारा ली गयी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की मांग कर रहे हैं. जिला कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसियेशन के संयोजक डा. विमलेश प्रकाश एवंसचिव डा. विनोद कुमार ने बताया कि कांट्रेक्ट डाक्टर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 12:16 AM
मधुबनी : जिले के संविदा डॉक्टर गुरुवार से तीन दिनों के लिये अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. ये लोग बीपीएससी द्वारा ली गयी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की मांग कर रहे हैं.
जिला कांट्रेक्ट डॉक्टर्स एसोसियेशन के संयोजक डा. विमलेश प्रकाश एवंसचिव डा. विनोद कुमार ने बताया कि कांट्रेक्ट डाक्टर्स एसोसियेशन , बिहार राज्य अनुबंध दंत चिकित्सक संघ, बिहार आयुष मेडिकल एसोसियेशन , बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय हड़ताल किया गया है.
जिले के सभी संविदा चिकित्सक हड़ताल पर हैं. हड़ताल का असर सदर अस्पताल के ओपीडी सेवा पर भी पड़ा. मेडिसीन , शिशु, अल्ट्रासांउड सहित अन्य विभाग में आने वाले मरीज को वापस लौटना पड़ा. हालांकि सदर अस्पताल के डीएस अजय नारायण प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में संविदा के तीन डॉक्टर ही हड़ताल पर गुरुवार को हैं.
ओपीडी थोड़ी देर ही बाधित रही. जबकि ओपीडी में दिखाने आये कई मरीजों को वापस जाते देखा गया. अस्पताल के नियमित डॉक्टर हड़ताल पर नहीं हैं . फिलहाल अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था उनके जिम्मे हैं. इस दौरान इमरजेंसी सेवा बहाल रही. इमरजेंसी में चिकित्सक मरीजों का इलाज करते देखे गये.
ओपीडी से बैरंग लौटे मरीज
हड़ताल के कारण कई मरीजों को काफी परेशानी हुई. दूर-दूर से आये मरीजों को बिना इलाज कराये वापस जाना पड़ा. उन्हें काफी फजीहत का सामना करना पड़ा . सुबह यह सोच कर अपने गांवो से निकले थे कि सदर अस्पताल पहुंच अपना इलाज करा पायेंगे , पर ऐसा नहीं हो सका.
कोईलख गांव से आयी मिंटू देवी को सदर अस्पताल से बैरंग लौटना पड़ा , वह अल्ट्रासांउड कराने आयी थी . वह बताती हैं कि अल्ट्रासाउंड कराने घर से निकली थी . अब वापस जाना पड़ रहा है. बेलाही की सरिता देवी भी निराश होकर वापस लौट गयी, वह बताती हैं कि अल्ट्रासाउंड कराने आयी थी . डॉक्टर के नहीं रहने से वापस जाना पड़ रहा है. गंधवारि गांव की अमीरती देवी बताती हैं कि आने -जाने में पैसे खर्च होते हैं .
लेहरियागंज की अमना खातून ने कहा कि डाक्टर से दिखाने आयी थी लेकिन हड़ताल के कारण नहीं दिखा सकी. अल्ट्रासांउड नहीं होने की सूचना पर सिविल सजर्न डा. नरेंद्र भूषण ने सदर अस्पताल के डीएस को फौरन अल्ट्रासांउड सेवा चालू करने का आदेश दिया.
क्या कहते हैं सीएस
सीएस डा. नरेंद्र भूषण ने बताया कि जिले के पीएचसी में सभी कांट्रेक्ट डाक्टर हड़ताल पर नहीं हैं. पीएचसी प्रभारियों को वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version