महिला व सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली
साहरघाट/हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पौखरौनी के एचएम सरोज कुमार की अध्यक्षता में साक्षर भारत मिषन के नव साक्षरों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी. इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए एचएम श्री कुमार ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और चुनाव ही लोकतंत्र […]
साहरघाट/हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पौखरौनी के एचएम सरोज कुमार की अध्यक्षता में साक्षर भारत मिषन के नव साक्षरों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गयी.
इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए एचएम श्री कुमार ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और चुनाव ही लोकतंत्र का महापर्व होता है.
इस महापर्व में यदि मतदान का प्रतिषत कम होता है तो लोकतंत्र की छवि खराब होता है. इसलिये जरुरत है आसन्न बिहार विधान सभा चुनाव में हम सभी मिलकर मतदाताओं को जागरुक कर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने को प्रेरित करें. ताकि हमारे देश की लोकतंत्र का महत्व बढ़े व पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र का अनुकरण हो.
बताते चले कि आयोजित यह रैली बुढ़े हो या जवान सभी करें मतदान के नारों के साथ चलते हुए पूरे पंचायत का भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया. इस रैली में वरिय प्रेरक पिताबंर गुप्ता, सुनीता कुमारी, टोला सेवक विजय साफी, दिपक कुमार साफी, राकेश कुमार सदाय व शिक्षक सरोज कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग भाग ले रहे थे. वहीं दूसरी ओर हरलाखी प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पर्यवेक्षिका सपना कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. जो विभिन्न नारों के साथ प्रखंड मुख्यालय से चलकर बैंक चैक, बाजार चौक उमगांव, सोठगांव होते हुये एक सभा में तब्दील हो गयी. वहीं सभा मे पर्यवेक्षिका ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालने का काम की. मौके पर सेविका संगीता कुमारी, सुमन कुमारी, उषा मिश्रा, रूबी, चांदनी, आशा, मीनू, रेखा व सोनी मौजूद थी.
मधेपुर. प्रखंड के बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जाने का सिलसिला लगातार जारी है.
इसके तहत परवलपुर पंचायत के दलदल गांव स्थित बूथ संख्या 254 एवं 255 क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी. यह रैली उक्रमित मध्य विद्यालय दलदल परिसर से निकल कर गांव के मुख्य पथ से महादेव स्थान सहित विभिन्न सड़कों से होते हुए पुन: विद्यालय में समाप्त हुआ
.
इस रैली का नेतृत्व बीएलओ प्रमोद कुमार महतो एवं संतोष कुमार झा कर रहे थे. रैली में शामिल लोग मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे.
इधर, बुधवार को राजकीय राजपूत समाज मध्य विद्यालय मधेपुर के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा संबंधित बूथ क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया. इस रैली का नेतृत्व शिक्षक ललन कुमार ठाकुर, राजेश्वर महतो एवं शिक्षिका ममता कुमारी के द्वारा किया जा रहा था. रैली में दर्जनों छात्र छात्राएं शामिल थे.
हरलाखी. प्रखंड मुख्यालय के टीपीसी भवन में स्वीप कार्यक्रम को लेकर नोडल पदाधिकारी विजय चन्द्र भगत द्वारा बैठक आयोजित की गयह. बैठक में श्री बैठा ने बताया कि सभी बीएलओ मतदान के बारे में जागरूक करेगें. दो अक्टुबर को सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करेगेें.
सभी ग्रामीण आवास सहायक को निर्देश दिया गया है अपने पंचायत वार लोगों को पांच नवंबर को वोट जरूर डाले के माध्यम से जागरूक करेंगे.
मौके पर चंद्रवीर कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.