लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी : डॉ प्रेम
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित प्रतिनिधि : मधुबनी स्थानीय जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप […]
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संगोष्ठी आयोजित
प्रतिनिधि : मधुबनी स्थानीय जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान का महत्व विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में विषय प्रवेश कैंपस एंबेसेडर डॉ आदित्य कुमार लाल दास ने किया. इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महान पर्व है. लोकतंत्र की नींव मतदाता है.
कैसे हमारी लोकतंत्र मजबूत हो इसके लिए हमें सार्थक पहल करनी चाहिए. उन्होंने छात्राओं से कहा कि हमारे संविधान में 18 वर्ष आयु के लोग मतदान करने का अधिकार दिया गया है.
उन्होंने छात्राओं व उपस्थित अभिभावकों को मतदान से लोकतंत्र कैसे मजबूत हो इसकी व्यापक रूप से चर्चा की. मतदान के महत्ता पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला. मुख्य वक्ता डीपी कर्ण ने कहा कि लगभग 2500 साल पहले दुनिया के देशों में राजनीतिक दर्शन का विकास हुआ.
इसके बाद विभिन्न तरह की शासन प्रणाली से शासन चलाया जाता रहा. आजादी के बाद से ही हमारे देश में लोकतंत्र शासन प्रणाली की स्थापना हुई. इस अधिकार के तहत शासन और शासित जनता के हाथों में अधिकार मिला. हमारे द्वारा चुने गये प्रतिनिधि को ही शासन का अधिकार मिला.
इसलिए लोकतंत्र में मतदान का बहुत महत्व बढ़ जाता है. हम एक ऐसे प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जो समाज देश का विकास सही रूप में कर सके. इस महान पर्व में हम अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए. डॉ रघुनंदन दास ने कहा कि मतदान करना हमारा सिर्फ अधिकार ही नहीं है हमारी उत्तर दायित्व भी बनती है कि अधिक से अधिक लोग इस अधिकार का प्रयोग करें. इसके लिए जागरूक करना होगा. डॉ विनय कुमार दास ने कहा कि आजादी के बाद से ही हमें मतदान का अधिकार मिला. जिससे विश्व स्तर पर हमारी पहचान मिली.
उन्होंने कहा हमें दलित संबंधता से अलग हटकर देश निर्माण के लिए मतदान करना चाहिए. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि आभी भी देश निर्माण में अपनी भागीदारी दें तथा लोगों को जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि हमारे मतदान का आचरण ऐसा हो जिससे ऐसे राजनीतिक संस्कृति बने जिसकी चर्चा दुनिया के देशों में होगा. कार्यक्रम को डॉ सूर्य नारायण सिंह, अशोक कुमार झा, डॉ विनोद ठाकुर विश्वास सहित अन्य ने संबोधित किया. मौके पर डॉ मीणा झा सहित महाविद्यालय की छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ विनोद ठाकुर विश्वास ने किया.