प्रशिक्षण ले रहे छात्रों का करें हौसला आफजाई

मधुबनी : जिले में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए तीन उच्च विद्यालयों का चयन किया गया है. डीएम के पत्रांक 93 दिनांक 28.8.15 के माध्यम से तीनों उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. इसमें दो उच्च विद्यालय वाटसन उच्च विद्यालय व अांबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय समाहरणालय के समीप अवस्थित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 3:03 AM

मधुबनी : जिले में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए तीन उच्च विद्यालयों का चयन किया गया है. डीएम के पत्रांक 93 दिनांक 28.8.15 के माध्यम से तीनों उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को केंद्राधीक्षक बनाया गया है.

इसमें दो उच्च विद्यालय वाटसन उच्च विद्यालय व अांबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय समाहरणालय के समीप अवस्थित है.

एक केंद्र झंझारपुर में केजरीवाल उच्च विद्यालय में है. इस मद में राशि भी आवंटित है जिससे प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों को आवास, भोजन व खेल सामग्री उपलब्ध कराना है. 2.9.15 को तीनों केंद्र का उद्घाटन आदर्श आचार संहिता लगने के पूर्व ही हो गया. उद्घाटन के अवसर पर पूर्व डीएम गिरिवर दयाल सिंह भी उपस्थित थे.

जिले के खेल प्रेमियों ने मधुबनी के वर्तमान डीएम कुलदीप नारायण से अनुरोध किया है कि वे प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों का प्रशिक्षण देखकर उनका हौसला आफजाई करें. वाटसन उच्च विद्यालय परिसर में अवस्थित एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में आठ बालकों को बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया जाना है.

सिर्फ एक बालक जो समस्तीपुर का है वह सरकारी विद्यालय का है शेष सभी शहर के निजी पब्लिक स्कूलों के हैं. अांबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में बालिकाओं का बैडमिंटन का प्रशिक्षण निर्धारित है. इसमें आठ बालिकाओं का बैडमिंटन का प्रशिक्षण होगा. आठों बालिकाएं शिवगंगा बालिका विद्यालय की छात्रा हैं.

झंझारपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर 14 छात्रों का फुटबॉल का प्रशिक्षण निर्धारित है. अधिकांश सरकारी उच्च व मध्य विद्यालय के छात्र हैं. प्रधानाध्यापकों का कहना है कि प्रशिक्षण चल रहा है. वहीं जिले के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों से मांग की है कि प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लेकर खिलाडियों का हौसला आफजाइ करें व केंद्र का औचक निरीक्षण भी करें.

Next Article

Exit mobile version