ओपीडी में निबंधन कार्य प्रभावित
मधुबनी : सदर अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में निबंधन के लिए पेपर की कमी के कारण निबंधन का कार्य प्रभावित रहा . निबंधन कार्य नहीं होने की वजह से मरीजों की लंबी कतार निबंधन काउंटर के बाहर खड़ी रही. निबंधन कार्य के लिये अधिकृत कर्मी नीरज कुमार सिंह , संतोष कुमार साह एवं अविनाश […]
मधुबनी : सदर अस्पताल में मंगलवार को ओपीडी में निबंधन के लिए पेपर की कमी के कारण निबंधन का कार्य प्रभावित रहा .
निबंधन कार्य नहीं होने की वजह से मरीजों की लंबी कतार निबंधन काउंटर के बाहर खड़ी रही.
निबंधन कार्य के लिये अधिकृत कर्मी नीरज कुमार सिंह , संतोष कुमार साह एवं अविनाश कुमार ने पूछने पर बताया कि निबंधन कार्य के लिये कंप्यूटर पेपर व प्रिंटिंग के लिये कार्टिज नहीं रहने के कारण निबंधन कार्य रुका हुआ है.
कर्मियों ने बताया कि 30 सितंबर को ही अस्पताल उपाधीक्षक को इसकी जानकारी लिखित में दे दी गयी थी. इन सामग्रियों की प्राप्ति निबंधन काउंटर पर नही हो पाया.
सोमवार को अपने स्तर से 500 पेपर की व्यवस्था की गई, तब जाकर निबंधन कार्य हो पाया था. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ एएन प्रसाद ने बताया कि सामान उपलब्ध नहीं रहने के कारण मैनुअल व्यवस्था की जा रही है.