Madhubani News. मधुबनी. लगातार पड़ रही गर्मी के कारण बिजली की खपत बढ़ने के कारण ट्रांसफाॅर्मर पर लोड बढ़ जाने की वजह से ट्रांसफाॅर्मर जलने की शिकायत बढ़ गयी है. अगस्त महीने में मधुबनी डिविजन में 55 जगह पर ट्रांसफाॅर्मर जलने की शिकायत मिली है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक ट्रांसफाॅर्मर जलने की शिकायत मिल रही है. पिछले महीने विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 55 जगहों पर ट्रांसफाॅर्मर बदला गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई है. जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ गया है. गर्मी के समय में लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफाॅर्मर जलने की शिकायत बढ़ जाती है. ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी ट्रांसफाॅर्मर पर लोड अधिक था उस जगह पर विभाग द्वारा अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया गया है. साथ ही लगभग दो दर्जन डीटीआर जिस पर पहले से कम क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा था उस जगह पर ज्यादा पावर का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा है कि जहां 63 केवी का ट्रांसफाॅर्मर पहले से लगा हुआ था उस जगह पर 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. उन्होंने कहा कि लगभग 40 जगहों पर 63 केवी के बदले 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है. टीआरडब्लू यूनिट में हर दिन तीन ट्रांसफाॅर्मर की होती है मरम्मत कार्यपालक अभियंता ने है कहा कि जब से मधुबनी में टीआरडब्लू यूनिट लगाया गया है ट्रांसफाॅर्मर की समस्या का समाधान आसानी से हो जाता है. ट्रांसफार्मर जलने के बाद दो दिन के अंदर उस जगह पर नया ट्रांसफाॅर्मर लगा दिया जाता है. वहीं जले ट्रांसफाॅर्मर को फिर से दुरुस्त कर फिर दूसरे जगह लगाया जाता है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि यूनिट में प्रत्येक दिन चार ट्रांसफाॅर्मर को दुरुस्त किया जा रहा है. अभी भी स्टोर में दो दर्जन ट्रांसफार्मर बना कर रख दिया गया है. अब मधुबनी में 200 केवी तक के ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. अब सिर्फ 300 केवी के ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत करने के लिए बाहर भेजा जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है