21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. गणेश पूजा को ले 551 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में शनिवार को गणेश पूजा समिति द्वारा छह दिवसीय गणेश पूजा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार सिंह के नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई.

Madhubani News. खजौली. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में शनिवार को गणेश पूजा समिति द्वारा छह दिवसीय गणेश पूजा को लेकर पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार सिंह के नेतृत्व में भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई. कलश शोभा यात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया. कलश शोभा यात्रा का उद्घाटन मुख्य अतिथि मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, प्रमुख कुमारी उषा, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष व हीरो एजेंसी के प्रोपराइटर अमित कुमार, पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, प्राचार्य प्रो.सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से किया. गया. कलश शोभा यात्रा संतु महतो चौक, बेहटा, सुक्की साइफन चौक होते हुए पवित्र कमला नदी सुक्की घाट पर पहुंच कर कमला नदी का जल बोझकर वापस गणेश पूजा स्थल पर स्थापना कराया गया. वहीं गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार सिंह ने बताया कि 7 से 12 सितंबर तक पूजा अर्चना होगी. 13 सितंबर को गणेश पूजा का विसर्जन कर संध्याकाल में किसान भवन परिसर के सरोवर में मूर्ति की भसान की जाएगी. मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि गणेश पूजन जो व्यक्ति श्रद्धा सुमन से करती है उस व्यक्ति के घर में धन, संपत्ति एवं सुख शांति लाती है. प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि गणपति देवता की पूजन जिस जगह पर होता है उस जगह से पूरे क्षेत्र में गणपति महाराज की कृपा बनी रहती है. मेले में श्रद्धालु भक्तजनों की मनोरंजन के लिए खेल तमाशा, टावर झूला, मौत की कुआं, ब्रेक डांस सहित मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराया गया है. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, उपाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह, सचिव भोला कुमार सिंह, उप सचिव चंद्र मोहन राय, कोषाध्यक्ष डाॅ विनोद कुमार सिंह, व्यवस्थापक सुरेश कुमार सिंह, झोली साफी, विनोद कुमार सिंह, मेला प्रभारी मुरारी चौधरी, रितेश कुमार सिंह, रमेश कुमार, महेश प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें