15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. 551 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

प्रखंड के करही गांव में शारदीय नवरात्र पूजनोत्सव को लेकर सोमवार को 551 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली.

Madhubani News. बेनीपट्टी. प्रखंड के करही गांव में शारदीय नवरात्र पूजनोत्सव को लेकर सोमवार को 551 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली. दुर्गा मंदिर के समीप वाले तालाब से कलश में पवित्र जल भरकर मौनीबाबा स्थान, ब्रह्मस्थान, महादेव स्थान, बुढ़वन व नवकरही गांव होते हुए विभिन्न गांव व टोले का परिभ्रमण कर पूजा स्थल पर पहुंची. जहां मौजूद पंडित एवं आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित कराया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं द्वारा जय माता दी के नारे से वातावरण गुंजायमान बना रहा. पूजा समिति के अध्यक्ष प्रो. वकील प्रसाद सिंह, सचिव हरिश्चंद्र सिंह व कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह सहित समिति के अन्य सदस्यों ने बताया कि यहां हर वर्ष पूरे हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ शारदीय नवरात्र पूजनोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है. कलश शोभा यात्रा में शामिल सभी कुंवारी कन्याओं को मां सरस्वती नवयुवक समाज विकास समिति करही के अध्यक्ष रंजीत महतो की देखरेख में लगातार 14 वें वर्ष भी सदस्य साधु महतो, उमेश महतो, महेंद्र महतो, बुझावन महतो, ईश्वर पासवान, रामजीवन पासवान, शिवन कामत, रघुनाथ महतो, बचनु महतो और पवन महतो सहित अन्य द्वारा कलश यात्रियों के बीच मां का चुनरी, शीतल पेयजल, शर्बत और फलाहार प्रदान किया गया. कलश यात्री शिवानी कुमारी, पिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतिमा कुमारी, खुशबू कुमारी, रागनी कुमारी सोनी कुमारी और रुचि कुमारी सहित अन्य ने कहा कि साल में एक बार मां जगतजननी के वास्ते पवित्र जल से भरा कलश स्थापन कराने में सहभागिता देने का मौका मिलता है. मौके पर लक्ष्मी सरदार, जीबु ठाकुर, शिवशंकर कामत, जसी दास, दिनेश सिंह, राम एकबाल सदा, राम श्रेष्ठ पासवान, सुधीर मंडल, अखिलेश सिंह, देवेंद्र राम, अरुण सिंह, गौडीशंकर मिश्र व राम औतार महतो सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. वहीं मुख्यालय स्थित नवकी पोखर वाली भगवती की वैदिक विधिविधान के साथ नवरात्र के प्रथम दिन कन्या व कलश पूजन से पूजनोत्सव प्रारंभ किया गया. जहां मां भगवती कमल की आसन पर चार भुजाओं में प्रसन्न मुद्रा में विराजमान हैं. भगवती के बाएं तरफ शिवलिंग का भी आकार है. मां एक हाथ से आशीर्वाद तो दुसरे में कमल की फूल, तीसरे में खड्ग और चौथे हाथ में शंख धारण कर रखीं हैं. मान्यता है कि भक्तों को नव दुर्गा भगवती सभी मनोकामना पूरी करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें