मतदाता सहायता केंद्र पर उमड़ने लगी मतदाताओं की भीड़

बेनीपट्टी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संचालित मतदाता सहायता केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सिंतबर से चल रहे इस केंद्र में रोजाना दर्जनों मतदाता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचने लगे हैं. जिन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्त कर्मी उचित सलाह देकर समस्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 1:04 AM

बेनीपट्टी : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित संचालित मतदाता सहायता केंद्र पर बड़ी संख्या में मतदाताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 सिंतबर से चल रहे इस केंद्र में रोजाना दर्जनों मतदाता अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचने लगे हैं. जिन्हें केंद्र में प्रतिनियुक्त कर्मी उचित सलाह देकर समस्या के निदान के लिए संबंधित कार्यालयों में भेज देते हैं.

इस केंद्र में दिनेश महथा, राजीव कुमार, शंकर कुमार मिश्र व रामवृक्ष राम को प्रतिनियुक्त किया गया है जो आम मतदाताओं को चुनाव व इपिक संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देगें.
वहीं, केंद्र में मौजूद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 14 विकल्पों में कोई एक से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा सकता है.
वहीं कर्मी राजीव कुमार ने बताया कि किसान क्रेडित कार्ड, डाक घर के बचत खते का पासबुक, राष्ट्रीयकृत बैंक के पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो लगा जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्वास्थ्य बीमा कार्ड, स्कूल या कालेज का पहचान पत्र, ड्राईिवंग लाइसेंस, पेन कार्ड और पासपोर्ट आदि में से किसी एक पहचान पत्र के जरिये मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं.
वहीं दिनेश महथा ने बताया कि अब तक तकरीबन दो सौ मतदाताओं को उपयुक्त सलाह देकर उनके मतदान करने की समस्या का समाधन कराया जा चुका है. मौके पर इन प्रतिनियुक्त कर्मियों के अलावे फिरन सहनी, कुंदन यादव, बालकृष्ण मंडल, मो मुश्ताक व बेबी देवी समेत दर्जनों मतदाता भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version