साक्षरता कर्मी ने चलाया मेहंदी लगाओ मतदान बढ़ाओ अभियान

हरलाखी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हटवरिया सहित सभी साक्षरता केंद्रों पर साक्षर भारत मिशन के तहत मेहंदी लगाओ मतदान बढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नवसाक्षर महिलाओं को मेहंदी लगाकर मतदान करने को प्रेरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने कहा कि पांच सालों में लोकतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 1:05 AM

हरलाखी : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हटवरिया सहित सभी साक्षरता केंद्रों पर साक्षर भारत मिशन के तहत मेहंदी लगाओ मतदान बढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसमें नवसाक्षर महिलाओं को मेहंदी लगाकर मतदान करने को प्रेरित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने कहा कि पांच सालों में लोकतंत्र का यह पर्व आता है.

इसमें खासकर महिलाओं को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की आवश्यकता है. वही सीआरसीसी लक्ष्मेश्वर प्रसाद महतो ने कहा कि आज भारत की सभी महिलाएं मतदान के प्रति जागरूक हो जाये तो निश्चित रूप से मतदान की प्रतिशत में काफी हद तक बढ़ोतरी हो सकती है.

प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार यादव ने कहा कि हमारे सभी कर्मी मतदाता को जागरूक करने में पूरी तरह प्रतिबद्ध है और लगातार मतदाता को जागरूक करने के लिए रैली, नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी व संपर्क अभियान के माध्यम से जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजयचंद्र भगत, केआरपी चंद्रवीर नारायण मंडल, प्रा वि हरिजन उमगांव के एचएम रामजीवन पासवान, टोला सेवक श्रवण महतो, सिरजु सदा, पिंकी, शहनाज खातून, अब्दूल रहमान, पानों कुमारी, भोगी महतो, रविना नाज, मो रजाउल्लाह, सगुफा फिरदौस, गंगाय रजक, रामबाबू पासवान, रेखा रानी, गंभीरा कुमारी, सीताशरण धनकार, मो नसीम अहमद, रामलखन दास, सुरेंद्र बैठा व मुनिचंद्र बैठा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version