मधुबनी : समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने मधुबनी रेलवे स्टेशन का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ायी जायेगी.
इसके साथ जल्द ही मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म की ऊंचीकरण का कार्य प्रारंभ होगा. वहीं, फुट ओवर ब्रिज का निर्माण भी कराया जायेगा. डीआरएम ने बताया कि साइकिल स्टैंड के लिए तीन बार टेंडर निकाला जा चुका है, लेकिन किसी ने टेंडर नहीं लिया.
स्टेशन पर सफाई व्यवस्था की खस्ताहाल के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही नये एजेंसी को सफाई का जिम्मा दिया जायेगा. साथ ही नये रेलवे क्वार्टर में बिजली आपूर्ति जल्द किये जाने की बात कहीं. यात्रियों से टिकट दिखाने को कहा इससे पहले उन्होंने रेलवे परिसर, टिकट काउंटर, रेल ट्रैक, फास्ट फूड यूनिट का निरीक्षण किया.
टिकट काउंटर पर यात्रियों से पूछताछ की. वहीं, कहा कि आप लोगों से तय कीमत से ज्यादा पैसे तो नहीं लिये जा रहे. यात्रियों ने नहीं में जवाब दिया. साथ कई व्यक्तियों से टिकट दिखाने को भी कहा.
उसके बाद फास्ट फूड यूनिट पर जाकर ग्राहकों से तय कीमत से ज्यादा पैसा नहीं देने की बात कही. उन्होंने कहा कि शिकायत मिली थी कि पानी की कीमत ज्यादा वसूली जा रही है. वहीं पीने के पानी के नल की भी जांच की.
इसके साथ ही अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीआरएम स्पेशल ट्रेन से सकरी , पंडौल स्टेशन के निरीक्षण के बाद मधुबनी स्टेशन पर पहुंचे थे. उनके साथ कई आला अधिकारी भी साथ थे. वहीं, मधुबनी स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक एससी दास भी मौजूद थे. इधर, डीआरएम के आने से पहले स्टेशन पर कई दिनों से पसरे गंदगी को साफ करवाया गया.