मधुबनी : विधान सभा निर्वाचन 2015 के पांचवे चरण के मतदान के लिये नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन गुरुवार को जिला मुख्यालय में तीन विधान सभा क्षेत्र के लिये 12 प्रत्याशियों सहित जिले में कुल 42 प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया.
मधुबनी विधान सभा के लिये निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में राजू कुमार राज, मिहिर कुमार झा तथा क्रांतिकारी साम्यवादी पार्टी से दिनेश यादव ने नामांकन का निर्वाची पदाधिकारी शाहिद परवेज के समक्ष परचा दाखिल किया. बिस्फी विधान सभा क्षेत्र से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
इनमें बहुजन मुक्ति पार्टी से गुलाब कुमार साह, जनतादल राष्ट्रवाद से परवेज हसन , शिव सेना से अल्पना कुमारी , निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में महेश्वर प्रसाद चौधरी ने बिस्फी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष परचा दाखिल किया.
बाबूबरही विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर सदर अविनाश कुमार के समक्ष लोक जनशक्ति पार्टी से पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, अखिल भारतीय मिथिला पार्टी से श्यामानंद झा , राष्ट्रीय जनक्रांति पार्टी के दिलीप कुमार झा , बीएसपी से रीता देवी, एवं बतौर निर्दलीय दिलीप कुमार शर्मा ने नामांकन का परचा दाखिल किया. कड़ी सुरक्षा में हुये नामांकन के दौरान तीनों निर्वाची कार्यालय में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.
अंडर 14 का परिणाम घोषित, कई छात्रों ने लहराया सफलता का परचम राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेते खिलाड़ी मधुबनी. नगर भवन में खेले जा रहे राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के फर्स्ट राउंड के अंडर 14 बालक के परिणाम की घोषणा जिला खेल पदाधिकारी रंधीर कुमार सिंह ने की है.
विजेताओं में मुंगेर प्रमंडल के रिशव,आनंद राज, तिरहुत के मुमताज ,यशवर्द्धन, सत्यम कुमार , मगध के कन्हैया, दरभंगा के कार्तिक कुमार विजयी रहे. वहीं तिरहुत के अनिश राज, मयंक,पटना के शुभम ने सफलता का परचम लहराया. अन्य विजेताओं में राहुल कुमार,अरवाज, अजीत, वैभव, अमन, हेमंत, अविनाश, हिजबुल, शुभंकर,उत्तम आदि विजयी रहे.