11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहकों को मिलेगा उपहार

सीतामढ़ी : दुर्गा पूजा व दीवाली को लेकर शहर में ग्राहकों का आना-जाना शुरू हो गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने विशेष तैयारी की है. इस क्रम में मेहसौल रोड सीतामढ़ी स्थित पूजा बैटरी ने पर्व को लेकर ग्राहकों के लिए विशेष उपहार योजना लेकर आया है. प्रोपराइटर अमजद खान के […]

सीतामढ़ी : दुर्गा पूजा व दीवाली को लेकर शहर में ग्राहकों का आना-जाना शुरू हो गया है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दुकानदारों ने विशेष तैयारी की है. इस क्रम में मेहसौल रोड सीतामढ़ी स्थित पूजा बैटरी ने पर्व को लेकर ग्राहकों के लिए विशेष उपहार योजना लेकर आया है.

प्रोपराइटर अमजद खान के अनुसार विश्व विख्यात ब्रांड एपीसी टयुबलर बैटरी व एपीसी साइनवेव इन्भर्टर के साथ एक हजार मूल्य का आकर्षक ट्राली मुफ्त दिया जा रहा है. साथ हीं मूल्य में भी भारी गिरावट की गयी है. इसके अलावा एक्साइड टयुबलर बैटरी, लयुमिनस टयुबलर बैटरी व इन्भर्टर, माइक्रोटेक इन्भर्टर भी बाजार से कम मूल्य पर उपलब्ध है.
यही नही अमार राजा की पावर जोन इन्भर्टर व सभी प्रकार के गाडि़यों की बैटरी थोक मूल्य पर खुदरा में बेचा जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध पानासोनिक गाडि़यों की बैटरी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है. इस वर्ष का विशेष्ज्ञ आकर्षण इस्टमैन कंपनी की 250 एम्पेयर व लयुमिनस की 220 ऐम्पेयर बैटरी 60 व 48 महीना वारंटी में काफी सस्ती दामों में बेचा जा रहा है.
लो वोल्टेज से मुक्ति के लिए मात्र 70 वोल्ट से चने वाला लीभ गार्ड एस्टेबलाइजर दो वर्ष एवं तीन वर्ष वारंटी पर काफी सस्ते दामों पर बेचा जा रहा है. टाटा पावर, एचबीएल पावर व फ्यूजन पावर सोलर प्लेट सभी साइज में ऑफ सीजन रेट में बिक रहा है. फेस्टिवल में पूजा बैटरी के अलावा प्रकाश स्टील, सीटी च्वाइस, बिरियानी महल, हरि ओम श्री टीभीएस, न्यू इलेक्ट्रोनिक प्लाजा, इ वर्ल्ड, भारत साउंड सर्विस व गंगा बैटरी भी स्पांसर की भूमिका में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें