वोट गिराने को ले जाना होता दूर
वोट गिराने को ले जाना होता दूर पंडौल : पंडौल प्रखंड के सकरी पूर्वी पंचायत के वार्ड एक तथा वार्ड दो के मतदाताओं के समक्ष मतदान केंद्र परेशानी का सबब बना हुआ है. सकरी पूर्वी पंचायत के नयाटोला पुरानी बाजार नवटोलिया के लगभग एक हजार से अधिक मतदाताओं को अपने घर से दो किलो मीटर […]
वोट गिराने को ले जाना होता दूर
पंडौल : पंडौल प्रखंड के सकरी पूर्वी पंचायत के वार्ड एक तथा वार्ड दो के मतदाताओं के समक्ष मतदान केंद्र परेशानी का सबब बना हुआ है. सकरी पूर्वी पंचायत के नयाटोला पुरानी बाजार नवटोलिया के लगभग एक हजार से अधिक मतदाताओं को अपने घर से दो किलो मीटर दूर नवादा गांव मे जाकर मतदान करना पड़ता है.
स्थानीय मतदाताओं की माने तो कई बार इस समस्या को लेकर निवार्चन पदाधिकारी को शिकायत की गयी. पर अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है. मतदाताओं मे मो. हीरा ,मो. तुफैल ,राजीव कुमार व रीना देवी कहती है कि इस बार हमलोग इतना दूर मतदान करने नही जायेंगे.
स्थानीय महिला मतदाता रूबी खातून ,हेमलता देवी ,विभा कुमारी ,गनिया देवी ,जमीला बेगम कहती है घर मे बच्चे छोटे हैं, पति बाहर है बच्चों को घर मे अकेला छोड़ कर कैसे इतना दूर जायेगें. जबकि मोहन दास ,कन्हैया दास , बिरू महतो कहते हैं कि एनएच सड़क है जिससे दुर्घटनाओं का डर लगा रहता है. गौरतलब बात है कि मतदाताओं को मतदान जागरूकता के कई योजनाएं जारी है. जबकि मतदाताओं को वर्षों हो रही समस्या का निदान आज तक नहीं किया गया है.
मतदाता जागरूकता को ले विचार गोष्ठी आयोजित खजौली. प्रखंड के सराबे पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाएं, सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, किसान सलाहकार, विकास मित्र, बीएलओ, आवास सहायक सहित आमजन ने हिस्सा लिया. गोष्ठी में लोकतंत्र में मतदान की महत्ता विषय पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस क्रम में उपस्थित लोगों को हर एक मत की महत्ता समझाया गया. वहीं हर एक लोगों से आगामी 5 नवंबर को आवश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गयी.
लोगों से बिना भय व पक्षपात के निर्भीक होकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की गयी. इस क्रम में मतदान प्रक्रिया के बारे में भी लोगों को समझाया गया. लोगों को जानकारी दी गई की मतदान के दिन भी मतदाताओं के सहयोग के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक बीएलओ उपस्थित रहेंगे.
वे मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों के निवारण में सहयोग करेंगे. गोष्ठी में बीएलओ श्रवण कुमार ठाकुर, राजेश्वर राम, राम किसुन, जीतेंद्र कुमार राम, अविनाश कुमार, महेश प्रसाद, सेविका बबीता कुमारी, आवास सहायक पूनम कुमारी, किसान सलाहकार रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.