नवरात्र के छठे दिन हुई मां कात्यायनी की पूजा
नवरात्र के छठे दिन हुई मां कात्यायनी की पूजा बिस्फी. प्रखड क्षेत्र मे शारदीय नवरात्र श्रद्धा व उल्लास पूर्ण वातावरण मे मनाया जा रहा है. शरदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना कत्यायनी दुर्गा के रूप में की गयी. इस पूजा को लेकर परसौनी, सिमरी, दुल्हा, भोज पंडौल, जफरा, चहुटा नरसाम आदि […]
नवरात्र के छठे दिन हुई मां कात्यायनी की पूजा बिस्फी. प्रखड क्षेत्र मे शारदीय नवरात्र श्रद्धा व उल्लास पूर्ण वातावरण मे मनाया जा रहा है. शरदीय नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना कत्यायनी दुर्गा के रूप में की गयी. इस पूजा को लेकर परसौनी, सिमरी, दुल्हा, भोज पंडौल, जफरा, चहुटा नरसाम आदि जगहो पर भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गयी है. इन पूजा पंंडालों में श्रद्धालुओं कि भारी भीड़ पूजा अर्चना को लेकर जुटने लगी है.