चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस : अपर समाहर्ता
चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस : अपर समाहर्ता-प्रत्येक मतदान केंद्रों पर होगी केंद्रीय बलों की तैनाती फोटो:14परिचय: प्रेस को संबोधित करते अपर समाहर्ता प्रतिनिधि, मधुबनी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 के 5वें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को चार विधानसभा क्षेत्र में एक-एक प्रत्याशियों ने नाम वापसी […]
चार प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस : अपर समाहर्ता-प्रत्येक मतदान केंद्रों पर होगी केंद्रीय बलों की तैनाती फोटो:14परिचय: प्रेस को संबोधित करते अपर समाहर्ता प्रतिनिधि, मधुबनी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2015 के 5वें व अंतिम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन सोमवार को चार विधानसभा क्षेत्र में एक-एक प्रत्याशियों ने नाम वापसी किया. ये बातें समाहरणालय के सभागार में अपर समाहर्त सत्य नारायण यादव ने प्रेस वार्ता में कहीं. हरलाखी से निर्दलीय प्रत्याशी भोगेंद्र ठाकुर, खजौली से निर्दलीय सुधीर कुमार खर्गा, झंझारपुर विधान सभा से गरीब आदमी पार्टी से आशीष पासवान एवं फुलपरास विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय सत्य नारायण अग्रवाल ने नामांकन का परचा वापस लिया. अपर समाहर्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सारी तैयारी ससमय पूरी की जा रही है. 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 1909 मतदान केंद्र भवनों पर 2737 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल की प्रतिनियुक्त रहेंगी. प्रत्येक विधानसभा के 10 मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी, 10 पर वेबकास्टिंग, 10 पर एंडारयड फोन की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही हर विधान सभा क्षेत्रों में पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक रैली, नुक्कड़ नाटक व हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. श्री यादव ने कहा कि जिले में अब तक 6 अवैध आग्नेयशास्त्र, 15 कारतूस बरामद किये गये हैं. 1236 शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों का शस्त्र सत्यापन किया गया है. 591 शस्त्र जमा कराया गया है, 462 अनुज्ञप्ति रद्द की गयी है. 460 टोलों को भेद्द टोला के रूप में पहचान की गई है. फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा अब तक 27 लाख 22 हजार की राशि जब्त की गयी है़