नर्दिलीय प्रत्याशी से 1.60 लाख जब्त

निर्दलीय प्रत्याशी से 1.60 लाख जब्तफोटो:-16परिचय:- जब्त रुपये की जांच करते अधिकारीमधुबनी. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश की गाड़ी से 1.60 हजार रुपये उड़न दस्ता दंडाधिकारी ने सोमवार शाम जब्त किया है. उड़नदस्ता दंडाधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त निर्दलीय प्रत्याशी मधुबनी से झंझारपुर स्कापियो गाड़ी नंबर बीआर01सीबी-0921 पर जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

निर्दलीय प्रत्याशी से 1.60 लाख जब्तफोटो:-16परिचय:- जब्त रुपये की जांच करते अधिकारीमधुबनी. झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश की गाड़ी से 1.60 हजार रुपये उड़न दस्ता दंडाधिकारी ने सोमवार शाम जब्त किया है. उड़नदस्ता दंडाधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त निर्दलीय प्रत्याशी मधुबनी से झंझारपुर स्कापियो गाड़ी नंबर बीआर01सीबी-0921 पर जा रहे थे. वाहन जांच के दौरान उनकी गाड़ी से पंडौल थाना के भगवतीपुर में उक्त राशि बरामद की गयी. राशि के संबंध में उक्त निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा कोई उचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका. छापेमारी में पंडौल थाना एसआइ गया प्रसाद व पुलिस बल मौजूद थे. मोटर साइकिल की चोरीमधुबनी. राजनगर थाना के नवरतन मोहल्ला में सोमवार शाम सुमन कुमार ठाकुर की हीरो होंडा मोटर साइकिल चोरी हो गयी. श्री ठाकुर की मोटर साइकिल नंबर बीआर 07 एल 1193 हैडिंल लॉक था. हैंडिल लॉक तोड़कर मोटर साइकिल की चोरी चोरों ने की. इस संबंध में राजनगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version