नबी के याद में मनाया जा रहा है मुहर्रम का पर्व मुस्लमान भाई रखते है मुहरम में दो रोजेफोटो: 13 परिचय: हरलाखी में मोहरम का नजारा हरलाखी. प्रखंड क्षेत्र के हरलाखी, मधुबनी टोल, दुर्गापटी, फुलहर, गंगौर और खिरहर में धूम धाम व शांति पूर्वक माहौल में मोहर्रम का आयोजन किया. सुहदाये करबला की याद को ताजा करने के लिये व ईमामें हसन एवं हुसैन के याद में मुहर्रम की दस तारीख को लोग धूमधाम के साथ मनाते हैं. मुहर्रम के अंतिम 10 तारीख को दो रोजा हर मुसलमान के लिए अनिवार्य रहता है.इससे कई मन्नतें पूरी होती हैं. शांतिपूर्वक मना मुहर्रमलदनियां. प्रखंड क्षेत्र में आयोजित मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. मौके पर मुस्लिम बिरादरी के लोगों ने मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की. मस्जिदों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. औरतों ने भी इमाम हुसैन के शहाहत दिवस पर रोजा रखते हुए इबादत की. इस अवसर पर छपकी, मिजार्पुर, पिपराही, नाथपट्टी गंाव समेत कई जगहों पर युवकों ने लाठी, भाला एवं तलवार के सहारे करतब दिखाया. इसकी जानकारी मो. कुदुस ने दी. एसएसबी एवं पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण मुहर्रम पर्व बिल्कुल शांत रहा.
नबी के याद में मनाया जा रहा है मुहर्रम का पर्व
नबी के याद में मनाया जा रहा है मुहर्रम का पर्व मुस्लमान भाई रखते है मुहरम में दो रोजेफोटो: 13 परिचय: हरलाखी में मोहरम का नजारा हरलाखी. प्रखंड क्षेत्र के हरलाखी, मधुबनी टोल, दुर्गापटी, फुलहर, गंगौर और खिरहर में धूम धाम व शांति पूर्वक माहौल में मोहर्रम का आयोजन किया. सुहदाये करबला की याद को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement