13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजाबाबूबरही: प्रखंड मुख्यालय पहुंच चुनाव प्रेक्षक ने मतदान से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. मुशीद अंसारी को कई आवश्यक निर्देश दिया . बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी का डिस्पैच तीन नवंबर को की जायेगी. बाबूबरही विधान सभ में कुल 42 पंचायते हैं. […]

प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजाबाबूबरही: प्रखंड मुख्यालय पहुंच चुनाव प्रेक्षक ने मतदान से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी मो. मुशीद अंसारी को कई आवश्यक निर्देश दिया . बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी का डिस्पैच तीन नवंबर को की जायेगी. बाबूबरही विधान सभ में कुल 42 पंचायते हैं. जिसमें बाबूबरही प्रखंड बीस पंचायत, खजौली प्रखंड के 7 पंचायत व लदनियां के 15 पंचायत आती हैं. बाबूबरही का प्रखंड मुख्यालय, लदनियां का अंचल परिसर व खजौली का पशु चिकित्सालय परिसर से पोलिंग पार्टी का डिस्पैच किया जायेगा. एक गिरफ्तार खजौली. थाना क्षेत्र के भकुआ गांव से हत्या की नामदर्ज अभियुक्त व मरूकियां गांव से मारपीट के एक आरोपित को खजौली पुलिस ने बीती रात को गिरफ्तार किया. उन्हें शनिवार के न्यायिक हिरासत में भेज दिया . थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि हत्या के आरोपित थाना कांड संख्या 141/15 के नाम दर्ज अभियुक्त जयनगर थाना क्षेत्र के लसकरियां गांव के कुनाल सिंह द्वारा जयनगर थाना क्षेत्र के परवा हनुमान नगर निवासी ज्ञानचंद्र पासवान को सुक्की साइफन पुल पर लूटपाट करके हत्या कर दिया. वहीं पीपुल इंडिया फाउंडेशन खजौली के कार्यालय सहायक व कन्हौली गांव निवासी राहुल कुमार सिंह अपने ग्रामीण देवेश चंद्र झा के बहनोई मरूकियां गांव निवासी नागेंद्र झा के घर पर पांच लोगों से पहुंचने पर नागेंद्र झा का बटिदार ने चोर चोर का शोर मचा कर उन सभी लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा दोनों बटिदार का जमीनी विवाद पूर्व से चल रहा था. इस घटना में दो बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. इस घटना को लेकर खजौली थाना में अलग-अलग कांड संख्या 151,152/15 प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दी गयी है. डांडिया का आयोजनमधुबनी. दुर्गा पूजा के अवसर पर शोज टॉपर ग्रुप की ओर से डांडिया गरबा का आयोजन किया गया. शहर के विभिन्न मार्गों पर डांडिया का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अमित, रौशन, कुणाल, आदित्य, वैदेही, नीतू, खुशबू, कविता आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया. कहां गई रिंकू! परिवार वालों ने दर्ज कराया प्राथमिकीमधुबनी. पंडौल थाना के मोहनपुर गांव निवासी प्रमोद राम की बेटी रिंकू अपने ससुराल राजनगर थाना के रामखेतारी गांव से गायब है. रिंकू के ससुराल वाले रिंकू कहां गयी इसका संतोष जनक उत्तर उसके पिता प्रमोद राम को नहीं दे पा रहे हैं. प्रमोद राम व उनके परिवार के लोगों को आशंका है कि कहीं उनकी पुत्री की हत्या कर लाश तो नहीं गायब कर दी गई है.क्या है मामला20 वर्षीय रिंकू की शादी 16 अप्रैल 2015 के रामखेतारी गांव के मूंगा लल के बेटे किशोर राम से हुई. शादी में प्रमोद राम ने लगभग 3 लाख रुपये खर्च कर बेटी की विदाई की. पर प्रमोद राम के अनुसार उसके ससुराल वालों द्वारा मोटर साइकिल वो एक दुधारू भैंस की मांग दहेज के रूप में की जाने लगी . इस मांग की पूर्ति नहीं करने पर रिंकू के ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. 19 अक्तूबर के दुर्गा पूजा में विदागरी कराने रिंकू के पिता जब रिंकू के ससुराल पहुंचे ते मूंगालाल के दो पुत्र मनोज कुमार राम व विनोद कुमार ने उन्हें बेटी से मिलने नहीं दिया एवं उन्हें गाली गलौज कर अपमानित कर भगा दिया. प्रमोद राम ने इस संबंध में राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर बेटी की हत्या की आशंका जताई है. नोट : विज्ञापन से संबंधित खबर है. शॉपिंग फ ेस्टीवल के लिये राशि जमा क र दिया हेवल्स शो रूम का उद्घाटन आजफोटो: 22परिचय: हैवेल्स का लोगो मधुबनी. शहर के बलुआ मुहल्ला में मिथिला पेट्रोल पंप के पश्चिम स्थित हेवल्स इलेक्ट्रिक सामानों के अधिकृत शो रूम का उद्घाटन 25 अक्तूबर को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उद्घाटन प्रो. डॉ. सुखदेव राउत करेंगे. मुख्य अतिथि हेवल्स इंडिया के डीजीएम सत्यजीत कुमार सिन्हा और सीएसए अरविंद मित्तल होंगे. उक्त आशय के जानकारी सूर्या एजेंसी के संचालक डॉ. प्रिय रंजन ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें