सूबे में चल रही बदलाव की हवा : रविशंकर

सूबे में चल रही बदलाव की हवा : रविशंकर फोटो: 23 , परिचय: प्रेस को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसादराजनगर: पहले और दूसरे चरण के मतदान में बिहार विधान सभा चुनाव 2010 के मुकाबले अधिक मतदान से स्पष्ट होता है कि बिहार की जनता ने इस जंगलराज को खत्म करने का मन बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:05 PM

सूबे में चल रही बदलाव की हवा : रविशंकर फोटो: 23 , परिचय: प्रेस को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसादराजनगर: पहले और दूसरे चरण के मतदान में बिहार विधान सभा चुनाव 2010 के मुकाबले अधिक मतदान से स्पष्ट होता है कि बिहार की जनता ने इस जंगलराज को खत्म करने का मन बना लिया है. उक्त बातें शनिवार को आवासीय शारदा विद्या मंदिर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव की हवा चल रही है. इस चुनाव में जनता आशा बनाम हताशा एवं विकास को ध्यान में रखकर जनता मतदान करने जा रही है. श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए कुल एक लाख 65 हजार करोड़ की पैकेज दी है. सड़क, बिजली व रेल के लिए 93 हजार करोड़ की व्यवस्था की है. वहीं बिहार में आईटी के विकास के लिए 2705 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. ताकि बिहार के युवा यहीं पर आइटी क्षेत्र में अपने हुनर को तलाश कर बिहार के साथ साथ देश का नाम रोशन कर सकें. उन्होंने कहा कि अटल विहारी बाजपेयी के प्रधानमंत्री के समय बीएसएनएल करीब 10 हजार करोड़ के मुनाफे में चल रही थी. पर कांग्रेस के गलत नीति के कारण आज बीएसएनएल आठ करोड़ के घाटे में चल रही है. आज नीतीश कुमार उन्हीं ताकतों के साथ मिलकर अपनी सरकार बनाने की चेष्टा में है. जिनके शासन काल में बिहार में अराजकता, अपहरण, हत्या व अपराध का कारोबार फल फूल रहा था. पर इसे बिहार के जनता कभी कामयाब नहीं होने देगी. श्री प्रसाद ने नीतीश सरकार पर प्रहार करते हुुए कहा कि हर प्रदेश दाल की कालाबाजारी पर छापेमारी कर 15 हजार टन दाल जब्त की. पर बिहार सरकार चुप है. आरक्षण नीति पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण पर भाजपा की स्पष्ट नीति रही है. आरक्षण को खत्म करने की कोई मनसा नही रही है. लोगों को गफलत में डाल कर महागठबंधन वोट लेना चाह रही है. केंद्रीय मंत्री ने राजनगर विधान सभा क्षेत्र की जनता से रामप्रीत पासवान को जीत की अपील करते हुए कहा कि बिहार में भाजपा सरकार अपराधमुक्त शासन के साथ विकास पर काम करेगी. वह विकास के नाम पर ही वोट देने की अपील कर रही है. इस मौके पर राजग के प्रत्याशी रामप्रीत पासवान, सांसद वीरेंद्र चौधरी , सुमन महासेठ, विधान सभा प्रभारी घन सिंह रावत, जिला भाजपा अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, राजस्थान विधान सभा सदस्य कैलाश वर्मा के अलावे भाजपा कार्यकर्ता अशोक झा, सत्यनारायण झा, गंगेश्वर चौधरी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version