बीच सड़क में बना गड्ढा, दुर्घटना को आमंत्रण
मधुबनी : शहर में यात्रा करने वालों सावधानी से यात्रा करें. जरा सी लापरवाही बरतेंगे तो कब बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जायेंगे, यह कोई कह नहीं सकता है. दरअसल शहर के विभिन्न सड़कों के बीचों -बीच इस कदर गड्ढे बने हुए हैं कि कब कौन इसमें फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा , यह कहा नहीं […]
मधुबनी : शहर में यात्रा करने वालों सावधानी से यात्रा करें. जरा सी लापरवाही बरतेंगे तो कब बीच सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो जायेंगे, यह कोई कह नहीं सकता है. दरअसल शहर के विभिन्न सड़कों के बीचों -बीच इस कदर गड्ढे बने हुए हैं कि कब कौन इसमें फंसकर दुर्घटनाग्रस्त हो जायेगा , यह कहा नहीं जा सकता है. सड़क के निर्माण के दौरान संवेदक की लापरवाही अब जानलेवा बन गयी है. पर इसके बाद भी प्रशासन इस दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है. बीच सड़क पर है गड्ढा:
शहर के कई मुख्य सड़कों के बीचों-बीच बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं. यह कोई नयी बात नहीं है. सालों से सड़क के बीचों-बीच गड्ढा बना हुआ है. पर प्रशासन का इसपर कोई कार्रवाई नहीं . शहर के केनरा बैंक के पास आदर्श नगर चौक से तिलक चौक आने वाली सड़क, महंथीलाल चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क सहित कई प्रमुख सड़कों पर गड्ढे बने हैं.
इससे होकर हर दिन सैकड़ों वाहन व हजारों लोग यात्रा करते हैं. आये दिन इन होल में फंस कर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. संवेदकों ने बरती लापरवाही : सड़क निर्माण के दौरान संवेदकों ने लापरवाही बरती . इससे अब यह परेशानी लोगों के सामने आ गयी है. सड़क निर्माण के दौरान संवेदक ने बीच सड़क में यह कह कर होल छोड़ दिया कि इससे नाले की कचरा साफ होगा. पर कहीं पर बीच सड़क में नाला नहीं है . हो रही दुर्घटना शहर के सड़कों पर बने होल से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. कैनरा बैंक के समीप बने गड्ढे में बैंक के काम काज व अन्य कामों से आने वाले लोग इस गड्ढे में गिर जाते हैं.
वहीं महंंथी लाल चौक से बस स्टैंड जाने वाली सड़क मार्ग में बने गड्ढे में कई बार बच्चे गिर गये हैं. मुहल्ला के मो. इदरिश, नेहा खातून , मो. इस्लाम बताते हैं कि इस मुहल्ले के लोगों के लिये यह गड्ढे सबसे बड़ी समस्या है. इसके निदान के लिये कोई पहल नहीं किया जा रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी इस बाबत नप के कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा बताते हैं कि इसका निरीक्षण कर उचित निदान की पहल की जायेगी. लोगों को सुविधा मुहैया कराना नप की पहली प्राथमिकता है.